IPL: लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्ला गुरबाज को KKR ने ट्रेड करके अपने साथ शामिल किया
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज को अपने साथ शामिल कर लिया है। इन दोनों खिलाड़ियों को KKR ने गुजरात टाइटंस (GT) से ट्रेड करके अपने साथ जोड़ा है। IPL ने आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
IPL ने जारी किया आधिकारिक बयान
IPL ने इस बारे में बयान जारी करके कहा, "फर्ग्यूसन को आगामी IPL 2023 के लिए GT से KKR में शामिल किया गया है। KKR ने GT से विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज को भी ट्रेड किया है। उन्हें इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के रूप में 2022 संस्करण में GT की टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें किसी मैच में मौका नहीं मिला था।"
IPL 2022 में फर्ग्यूसन का प्रदर्शन
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में GT ने फर्ग्यूसन को बड़े दाम में खरीदा था। GT ने फर्ग्यूसन को 10 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। उन्हें पिछले सीजन में 13 मैचों में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 33.58 की औसत से 12 विकेट लिए थे। वह अपनी टीम से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे और उनकी टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खिताब पर कब्जा जमाया था।
तीन सीजन में KKR से खेल चुके हैं फर्ग्यूसन
फर्ग्यूसन पहली बार KKR की ओर से 2019 में जुड़े थे और उस सीजन में उन्होंने पांच मैचों में पांच विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने KKR से 2020 में छह विकेट और 2021 में 13 विकेट लिए थे। फर्ग्यूसन ने अपने IPL करियर में अब तक 35 मैच खेले हैं, जिसमें 29.86 की औसत और 8.43 की इकॉनमी रेट से 36 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ 28 रन देकर चार विकेट लेना रहा है।
IPL 2023 में होंगे कुल 74 मैच
इस साल के आयोजन की तरह IPL के आगामी सीजन में 74 मैच होने हैं, जिसमें लीग चरण में 70 और प्लेऑफ में फाइनल समेत चार मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि, Cricbuzz की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2023-27 के चक्र में मैचों की संख्या धीरे-धीरे इजाफा होगा। जहां 2025 और 2026 में 84-84 मैच हो सकते हैं तो चक्र के अंतिम सीजन में मैचों की संख्या 94 तक हो सकती है।