IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के होम मैचों के टिकटों की बिक्री शुरू, इतनी है कीमत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में होम और अवे फॉर्मेट की वापसी देखने को मिलेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के होम मैचों के टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। KKR अपना पहला होम मुकाबला 6 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेलेगी। इस मैच के लिए टिकटों की शुरुआती कीमत 750 रूपये रखी गई है। सबसे महंगी टिकट 26,000 रुपये की होगी। एक व्यक्ति अधिकतम 10 टिकट खरीद सकेगा।
इस तरह बुक कर सकते हैं टिकट
टिकट बुकिंग के लिए BookMyshow की ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा। यहां दाम के हिसाब से स्टैंड दिए गए हैं जिनमें से अपनी पसंद का स्टैंड और टिकटों की संख्या चुननी होगी। इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देते हुए भुगतान करना होगा। मैच शुरू होने से 2:30 घंटे पहले गेट खोल दिए जाएंगे। एंट्री के लिए कागज वाले टिकट लेना अनिवार्य होगा जो आपके पते पर पहुंचा दिए जाएंगे।