#KXIPvKKR: कोलकाता ने KXIP को आसानी से हराया, जानें मैच के दिलचस्प आंकड़े
IPL 2019 के 52वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने सैम कर्रन (55*) की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 183 रन बनाए थे। जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्रिस लिन (46) और शुभमन गिल (65*) की बेहतरीन पारियों की बदौलत आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। जानिए मैच के दिलचस्प आंकड़े।
क्रिस लिन और शुभमन गिल ने खेली मैच विनिंग पारियां
किंग्स इलेवन पंजाब से मिले 184 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को शुभमन गिल और क्रिस लिन ने शानदार शुरुआत दिलाई। क्रिस लिन ने मात्र 22 गेंदो में पांच चौको और तीन छक्कों की मदद से 46 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 49 गेंदो में नाबाद 65 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 36 गेंदो में 62 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी भी की।
सैम कर्रन ने लगाई पंजाब के लिए IPL 2019 की सबसे तेज़ फिफ्टी
सैम कर्रन ने सिर्फ 24 गेंदो में नाबाद 55 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में कर्रन ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। कर्रन ने सिर्फ 23 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया। जो इस सीज़न में पंजाब के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक है। साथ ही टी-20 क्रिकेट में कर्रन का ये उच्चतम स्कोर है। इससे पहले टी-20 में 2017 में कर्रन ने 50 रन बनाए थे। वहीं IPL करियर में कर्रन की ये पहली फिफ्टी है।
IPL में 2018 से सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ बने रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन इस मैच में रसेल के सामने शून्य पर आउट हुए। IPL में 2018 से पांचवी बार अश्विन शून्य पर आउट हुए हैं। इसके साथ ही IPL में 2018 से अश्विन सबसे ज़्यादा (5) बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
रसेल ने इस सीज़न में लगाए 50 से ज़्यादा छक्के
इस तरह कोलकाता को मिली जीत
किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले खेलते हुए मयंक अग्रवाल (36), निकोलस पूरन (48) और सैम कर्रन (नाबाद 55) की बेहतरीन पारियों की मदद से कोलकाता से सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में कोलकाता ने बल्लेबाजों के कलेक्टिव प्रदर्शन की बदौलत आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। कोलकाता के लिए क्रिस लिन ने 22 गेंदो में 46, आंद्रे रसेल ने 14 गेंदो में 24 और रॉबिन उथप्पा ने 14 गेंदो में 22 रनों की विस्फोटक पारियां खेली।
जीत के साथ प्वाइंट टेबल में पांचवे नंबर पर पहुंच गई KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स इस जीत के साथ प्वाइंट टेबल में पांचवे नंबर पर पहुंच गई है। 13 मैचों में कोलकाता की ये छठी जीत है। साथ ही कोलकाता का नेट रन रेट भी प्लस में हो गई है।