भारत बनाम इंग्लैंड: ये रही दूसरे टेस्ट की महत्वपूर्ण बातें
भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए पहले टेस्ट में मिली 227 रनों की हार का बदला ले लिया है। दोनों ही मुकाबले चेन्नई में खेले गए थे। पहले टेस्ट की हार के बाद भारत ने करारी वापसी की है और आलोचकों का मुंह बंद करने का काम किया है। कप्तान विराट कोहली के लिए भी यह राहत भरी बात है। आइए जानते हैं दूसरे टेस्ट की महत्वपूर्ण बातें।
इस तरह भारत ने जीता दूसरा टेस्ट
रोहित शर्मा के शतक (161) की बदौलत भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए। जवाब में अश्विन की घातक गेंदबाजी (5/43) के सामने मेहमान टीम सिर्फ 134 रनों पर ही सिमट गई। मजबूत बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अश्विन के शतक (106) की मदद से 286 रन बनाए और जीत के लिए 482 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 164 रन ही बना सकी।
पिच में दिखा काफी ज्यादा बदलाव
पहले टेस्ट की पिच एकदम सपाट थी जिस पर आखिरी दो दिन ही स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिली थी। हालांकि, दूसरे टेस्ट की पिच पर पहले दिन से ही स्पिनर्स को मदद मिली। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इस पिच की काफी आलोचना की, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने गेंद और बल्ले दोनों से दिखाया कि पिच कठिन थी मगर खेलने योग्य थी। इंग्लिश स्पिनर्स ने भी इस पिच पर 15 विकेट झटके।
रोहित ने दिखाई अपनी क्लास
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शून्य के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था, लेकिन रोहित शर्मा दूसरे छोर से लगातार आक्रमण करते रहे। रोहित ने पहली पारी में 161 रनों की शानदार पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा (21) के साथ 85 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने अजिंक्या रहाणे (67) के साथ पांचवें विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी कर डाली।
अश्विन ने दिखाया ऑलराउंड खेल
सीनियर स्पिनर अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में बल्ले से भी अदभुत खेल दिखाया। 106 के स्कोर पर छह विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम को अश्विन ने 286 के स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पांचवां शतक लगाते हुए भारत की बढ़त को 481 रनों तक पहुंचाया। मैच में अश्विन ने 119 रन बनाने के अलावा आठ विकेट भी झटके।
पटेल ने किया डेब्यू टेस्ट में कमाल
टेस्ट डेब्यू कर रहे अक्षर पटेल ने भी शानदार प्रदर्शन किया और पहले टेस्ट में बाएं हाथ के स्पिनर की जो कमी भारत ने झेली थी उसे इस बार नहीं झेलने दिया। पहले टेस्ट में शाहबाज नदीम प्रभावित करने में नाकाम रहे थे और उनकी गेंदों पर इंग्लिश बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे थे। पटेल ने अपने पहले टेस्ट में सात विकेट चटकाए जिसमें दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट लिए।