WPL इतिहास में सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बनी काश्वी गौतम, जानिए उनका सफर
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के आगामी सीजन से पहले हुई नीलामी में कई खिलाड़ियों पर खूब धनवर्षा हुई।
ऐसे ही गुजरात जायंट्स (GT) ने युवा ऑलराउंडर काश्वी गौतम को 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया।
20 वर्षीय यह ऑलराउंडर हाल ही में भारतीय महिला-A टीम की ओर से इंग्लैंड महिला-A टीम के विरुद्ध टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आई थी।
आइए उनके अब तक के सफर और आंकड़ों एक नजर डालते हैं।
सबसे महंगी खिलाड़ी
सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बनी गौतम
गौतम WPL के इतिहास में सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बन गई हैं। वह 10 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरी थी।
इस छोटी नीलामी में गौतम संयुक्त रूप से सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हैं। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने एनाबेल सदरलैंड को 2 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया है।
गौतम के बाद नीलामी में सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी वृंदा दिनेश हैं, जिन्हें 1.3 करोड़ रुपये में यूपी वारियर्स ने खरीदा है।
बयान
गुजरात से जुड़ने के बाद क्या बोली गौतम?
गौतम ने गुजरात का हिस्सा बनने के बाद अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने जियो सिनेमा पर वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, 'विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं इतनी बड़ी रकम में बिकी हूं। WPL में खेलना मेरे लिए बड़ा अवसर है और मैं इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगी।'
उन्होंने आगे कहा कि WPL के प्रदर्शन के दम पर वह भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगी।
परिचय
चंडीगढ़ में जन्मीं हैं गौतम
18 अप्रैल, 2003 को चंडीगढ़ में जन्मी गौतम पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
इस बार की सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी में उन्होंने 7 मैचों में 4.14 की इकॉनमी के साथ 12 विकेट लिए थे। वह हांगकांग में ACC इमर्जिंग टूर्नामेंट जीतने वाली भारतीय की अंडर-23 टीम का हिस्सा रही थीं।
हाल ही में वह भारत की A टीम हिस्सा थीं, जिसमें उन्होंने 2 मैचों में 3 विकेट लिए थे।
अंडर-19
अंडर-19 क्रिकेट में 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुकी है गौतम
गौतम दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं और बड़े शॉट लगाने में भी सक्षम हैं।
उन्होंने 2020 में महिलाओं की घरेलू अंडर-19 प्रतियोगिता (वनडे प्रारूप) में चंडीगढ़ के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 10 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया था। विशेष रूप से उस मैच में उन्होंने हैट्रिक भी ली थी।
पिछले साल वह WPL की नीलामी में नहीं बिकी सकी थी, लेकिन इस बार उन पर बड़ी बोली लगाई गई है।