विजय हजारे ट्रॉफी: कर्नाटक की टीम हुई घोषित, समर्थ बने कप्तान
आगामी 18 फरवरी से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम का ऐलान किया गया है। सोमवार को घोषित हुई 22 सदस्यीय टीम की कमान रविकुमार समर्थ को सौंपी गई है। बता दें हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में करुण नायर की कप्तानी में कर्नाटक की टीम क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी। ऐसे में उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
मनीष पांडे समेत ये बड़े नाम नहीं खेलेंगे
अनुभवी मनीष पांडे, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल टीम में उपलब्ध नहीं है। पांडे अभी तक इंजरी (टेनिस एल्बो) से उबर नहीं सके हैं, जबकि मयंक और राहुल नेशनल ड्यूटी के चलते विजय हजारे के लिए टीम में नहीं हैं। दूसरी तरफ अनुभवी ऑलराउंडर पवन देशपांडे को 22 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है, वह हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम के उपकप्तान थे।
कर्नाटक की 22 सदस्यीय टीम
टीम: रविकुमार समर्थ (कप्तान), करुण नायर, देवदत्त पडिक्कल, रोहम कदम, देगा निश्चल, केएल श्रीजीत, शरथ बीआर (विकेटकीपर), रक्षित एस (विकेटकीपर), अनिरुद्ध जोशी, केवी सिद्धार्थ, निकिन जोस, श्रेयस गोपाल, जगदीशा सुचित्रा, कृष्णप्पा गौतम, आदित्य सोमना, शुभांग हेगड़े, अभिमन्यु मिथुन, प्रसिद्ध कृष्ण, रोनित मोरे, वैशक विजयकुमार, मनोज भांडेज और एमबी दर्शन।
कप्तान समर्थ का लिस्ट-A करियर
28 वर्षीय समर्थ ने साल 2014 में अपना लिस्ट-A डेब्यू विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक के लिस्ट-A करियर में 32 मैच खेले, जिसमें 41.71 की औसत से 1,168 रन अपने नाम किए हैं।
गत विजेता है कर्नाटक की टीम
विजय हजारे ट्रॉफी वनडे प्रारूप में खेले जाने वाला टूर्नामेंट है। इसकी सबसे सफल टीम तमिलनाडु है, जिसने सर्वाधिक पांच बार खिताब पर कब्जा किया है। वहीं पिछले सीजन यह खिताब कर्नाटक ने जीता था। मनीष पांडे की अगुवाई में फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने तमिलनाडु को VJD मेथड से 60 रनों से हराया था। इस सीजन में बड़े नामों की अनुपस्थिति में कर्नाटक की टीम को अपना खिताब बचाने की चुनौती रहेगी।
इन मैदानों में होंगे विजय हजारे ट्रॉफी के मैच
मुश्ताक अली का आयोजन जिन मैदानों में किया गया था, विजय हजारे ट्रॉफी भी उन्हीं मैदानों में खेली जा सकती है। क्रिकबज्ज के मुताबिक मुंबई, बड़ौदा, कोलकाता, इंदौर और बेंगलुरु में लीग मैचों का आयोजन होना है। इनके अलावा एक और वेन्यू केरला होगा। चेन्नई और अहमदाबाद में कोई मैच नहीं खेले जाएंगे क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट और टी-20 सीरीज के मैच इन दोनों मैदानों में खेले जाएंगे।