Page Loader
कानपुर टेस्ट: भारत ने पहली पारी में बनाए 345 रन, साउथी ने झटके पांच विकेट
श्रेयस अय्यर

कानपुर टेस्ट: भारत ने पहली पारी में बनाए 345 रन, साउथी ने झटके पांच विकेट

Nov 26, 2021
12:25 pm

क्या है खबर?

कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 345 रनों पर ऑलआउट हो गई है। भारत की ओर अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी (105) पारी खेली। उनके अलावा शुभमन गिल (52) और रविंद्र जडेजा (50) ने अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड से अनुभवी टिम साउथी ने फाइव विकेट हॉल (5/69) लिया। भारत की पहली पारी पर नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

ऐसी रही भारत की पहली पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 21 के टीम स्कोर पर मयंक अग्रवाल (13) का विकेट खो दिया। हालांकि, शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक लगाकर भारत की शुरुआत को मजबूती दी। वहीं श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा ने पांचवे विकेट के लिए 121 रन जोड़कर भारत को अच्छे स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। हालांकि, साउथी ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत को बड़े स्कोर से रोक लिया। भारत की पहली पारी दूसरे दिन के दूसरे सत्र में सिमट गई।

शतक

अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट में जड़ा शतक

कल के निजी स्कोर 75* से आगे खेलने उतरे अय्यर ने अपनी दमदार बल्लेबाजी आज भी जारी रखी। दूसरे दिन के पहले सत्र में कीवी तेज गेंदबाजों के खिलाफ अय्यर ने तेजी से रन बटोरे और अपना पहला टेस्ट शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से शतक लगाया है। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अय्यर ने 105 रनों की पारी खेली। उन्हें टिम साउथी ने आउट किया।

जडेजा

जडेजा ने लगाया 17वां अर्धशतक

रवींद्र जडेजा ने इस साल में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। कप्तान रहाणे के आउट होने बाद उन्होंने अय्यर के साथ मिलकर 121 रनों की अच्छी साझेदारी की। भारतीय ऑलराउंडर ने पहले दिन के अंत में टेस्ट क्रिकेट में अपना 17वां अर्धशतक दर्ज किया। विशेष रूप से जडेजा ने अपनी पिछली पांच टेस्ट पारियों में चार 50+ स्कोर बनाए हैं। उनके पिछले पांच स्कोर 50, 12, 60*, 51 और 91 रहे हैं।

गिल

शुभमन गिल ने लगाया चौथा अर्धशतक

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मयंक अग्रवाल (13) के जल्द ही आउट के बावजूद युवा शुभमन गिल ने आक्रामक तेवर जारी रखे और अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। गिल को दूसरे छोर से चेतेश्वर पुजारा का अच्छा साथ मिला। शुभमन और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े आकर्षक बल्लेबाजी कर रहे शुभमन 52 रन बनाकर 82 के टीम स्कोर पर आउट हुए। उन्हें काइल जैमिसन ने बोल्ड कर दिया था।

साउथी

साउथी ने की घातक गेंदबाजी

कानपुर टेस्ट में साउथी ने अपना पहला विकेट मैच के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा (28) के रूप में लिया। वहीं दूसरे दिन के पहले सत्र में साउथी रंग में नजर आए और उन्होंने जडेजा और रिद्धिमान साहा के विकेट लिए। इसके बाद साउथी ने शतक लगा चुके अय्यर का बड़ा विकेट लिया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अय्यर साउथी की गेंद पर विल यंग को कैच दे बैठे। वहीं साउथी ने अक्षर पटेल को आउट करके फाइव विकेट हॉल लिया।