न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित
अगले महीने दक्षिण अफ्रीका की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने इस सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम में 32 साल के साइमन हार्मर को भी चुना गया है। हार्मर को सात साल बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम में चुना गया है। जॉर्ज लिंडे ने अपनी शादी के कारण खुद को इस दौरे से दूर रखा है।
कोलपैक डील से वापस आए हैं हार्मर
2015 में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी टेस्ट खेलने वाले हार्मर ने 2017 में कोलपैक डील साइन कर लिया था। कोलपैक डील खत्म होने के बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। टाइटंस के लिए घरेलू सीजन में आठ पारियों में 27 विकेट लेने के बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने पांच टेस्ट में 20 विकेट लिए हैं।
170 फर्स्ट-क्लास मैच खेल चुके हैं हार्मर
32 साल के हार्मर अब तक 170 फर्स्ट-क्लास मैच खेल चुके हैं। उन्होंने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 726 विकेट लिए हैं। ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करने वाले हार्मर ने 42 बार पारी में पांच या उससे अधिक और 10 बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। गेंदबाजी के अलावा उन्होंने 4,763 रन भी बनाए हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने दो शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। 48 बार वह नाबाद रहे हैं।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम
डीन एल्गर (कप्तान), टेंबा बवुमा, सारेल एर्वी, साइमन हार्मर, मार्को येंसन, केशव महाराज, ऐइडन मार्करम, वियान मूल्डर, लुंगी न्गीदी, डुएन्ने ओलिविएर, कीगन पीटरसन, कगीसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, लूथा सिपाम्ला, ग्लेंटन स्टुर्मैन, रासी वान डर डूसेन और काइल वीरेन्ने।
ओलिविएर को भी कोलपैक डील के बाद किया गया था टीम में शामिल
2017 से 2019 के बीच दक्षिण अफ्रीका के लिए 10 टेस्ट खेलने के बाद डुएन्ने ओलिविएर ने भी कोलपैक डील साइन कर लिया था। कोलपैक डील खत्म होने के बाद उन्होंने भी घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी और उन्हें सीधे भारत के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था। ओलिविएर ने दो टेस्ट में पांच विकेट हासिल किए थे। वह कोलपैक से वापसी करने के बाद टीम में आने वाले गिने-चुने खिलाड़ियों में से एक बने थे।
ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम
दक्षिण अफ्रीकी टीम दो मैचों की सीरीज के लिए अगले महीने न्यूजीलैंड जाएगी। सीरीज का पहला टेस्ट 17-21 फरवरी के बीच क्राइस्टचर्च में और दूसरा मैच 25 फरवरी से 01 मार्च के बीच वेलिंग्टन में खेला जाएगा।