अगली खबर
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: केन विलियमसन ने लगाया करियर का 34वां टेस्ट अर्धशतक
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 13, 2023
10:17 am
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की आखिरी पारी में अर्धशतक लगाया है। विलियमसन ने अपना अर्धशतक 120 गेंदों में पूरा किया जिसमें 7 चौके शामिल रहे। यह श्रीलंका के खिलाफ 11वें मैच में उनका छठा अर्धशतक है।
कुल मिलाकर उन्होंने अपने करियर का 34वां टेस्ट अर्धशतक लगाया है। पहली पारी में विलियमसन केवल 1 रन बनाकर आउट हुए थे।
प्रदर्शन
घरेलू जमीन पर विलियमसन का 19वां अर्धशतक
श्रीलंका के खिलाफ 20वीं टेस्ट पारी खेल रहे विलियमसन ने इस टीम के खिलाफ अपने 1,000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं। वह अब तक 3 शतक भी लगा चुके हैं जिसमें नाबाद 242 का सर्वोच्च स्कोर शामिल है।
विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ अपने सभी 6 अर्धशतक घरेलू जमीन पर लगाए हैं। घरेलू जमीन पर 44वें टेस्ट की 72वीं पारी में उन्होंने 19वां अर्धशतक लगाया है।