Page Loader
वनडे विश्व कप: केन विलियमसन पूरी तरह फिट, बांग्लादेश के खिलाफ अगले मैच में करेंगे वापसी 
केन विलियमसन शुरुआती दोनों मैचों से बाहर रहे थे (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे विश्व कप: केन विलियमसन पूरी तरह फिट, बांग्लादेश के खिलाफ अगले मैच में करेंगे वापसी 

Oct 11, 2023
05:02 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपने दोनों शुरुआती मैचों में प्रदर्शन से प्रभावित किया है। अब तीसरे मैच के लिए टीम में स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन की वापसी होने जा रही है। टीम मैनेजमेंट ने उनके पूरी तरह से फिट होने की पुष्टि की है। कीवी टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में इंग्लैंड पर शानदार जीत के साथ शुरुआत की और केन विलियमसन के बिना भी वह एक मजबूत इकाई की तरह दिख रही है।

रिपोर्ट

मुख्य कोच ने क्या कहा? 

बुधवार को कीवी टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने पुष्टि करते हुए कहा कि नियमित कप्तान ने अच्छी रिकवरी दिखाई है और टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलने के लिए सभी बॉक्स टिक कर लिए हैं। उन्होंने कहा, "इस स्तर पर खेल में केन की वापसी के लिए सभी चीजें अच्छी दिख रही हैं, लेकिन हम अभी भी सावधानी के साथ ऐसा कह रहे हैं। उन्होंने पिछले 5-6 दिनों में शानदार रिकवरी की है।"

रिपोर्ट

बांग्लादेश से है कीवियों का अगला मुकाबला  

स्टीड ने यह भी कहा, "अगर विलियमसन फिट हो जाते हैं तो उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा और हमें देखना होगा कि उस दिन बेहतर संयोजन क्या होगा।" न्यूजीलैंड अपना अगला मैच शुक्रवार, 13 अक्टूबर को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगा। वह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड 4 अंकों और +1.958 की NRR के साथ तालिका में शीर्ष पर है। उन्होंने नियमित कप्तान विलियमसन के बिना इंग्लैंड और नीदरलैंड को हराया था।

रिपोर्ट

विलियमसन के वनडे करियर पर एक नजर 

विलियमसन के नाम वर्तमान में 161 वनडे क्रिकेट मैचों में 47.83 की औसत से 6,554 रन दर्ज हैं। उनके नाम 13 शतक और 42 अर्द्धशतक दर्ज हैं। वह इस प्रारूप में न्यूजीलैंड के 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विशेष रूप से न्यूजीलैंड पिछले दो वनडे विश्व कप (2015 और 2019) में उपविजेता रहा था। विलियमसन ने दोनों संस्करणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें 2019 संस्करण में तो 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था।

रिपोर्ट

विलियमसन हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि 

विलियमसन ने कप्तान के तौर पर 87 मैच खेले हैं और 50.01 की औसत से वनडे में 3,801 रन बनाए हैं। बतौर कप्तान 4,000 रन पूरे करने के लिए उन्हें 199 रन की जरूरत है। वह आगामी कुछ ही मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कप्तान के तौर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोटिंग (8,497) के नाम है। दूसरे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी (6,641) और तीसरे स्थान पर स्टीफन फ्लेमिंग (6,295) हैं।