बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: केन विलियमसन ने जड़ा 29वां टेस्ट शतक, ब्रैडमैन और कोहली के बराबर पहुंचे
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन केन विलियमसन ने कमाल की पारी (104 रन) खेली।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक जड़ा है। मैच में कीवी टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन विलियमसन ने एक छोर संभालते हुए 189 गेंद में अपना शतक पूरा किया।
इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
पारी
कैसी रही विलियमसन की पारी और साझेदारी?
न्यूजीलैंड के 44 रन पर ही दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए थे। ऐसे में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए विलियमसन ने आराम से अपनी पारी को आगे बढ़ाया।
उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 205 गेंद का सामना किया और 11 चौके लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 50.73 की रही। उन्हें तैजुल इस्लाम ने आउट किया।
उन्होंने हेनरी निकोल्स के साथ 54 और डेरिल मिचेल के साथ 66 रन जोड़े। ग्लेन फिलिप्स के साथ भी विलियमसन ने 78 रन जोड़े।
बराबरी
विलियमसन ने की कोहली और ब्रैडमैन की बराबरी
विलियमसन के अब टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक हो गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन और भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बराबरी कर ली है।
दोनों के टेस्ट क्रिकेट में 29-29 शतक हैं। विलियमसन ने माइकल क्लार्क और हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया है।
इन दोनों खिलाड़ियों के टेस्ट में 28-28 शतक हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक (51) सचिन तेंदुलकर के नाम है।
शतक
न्यूजीलैंड के लिए लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 29 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके आस-पास भी कोई नहीं है।
दूसरे स्थान पर रॉस टेलर हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 19 शतक लगाए थे।
तीसरे स्थान पर कीवी टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन क्रो हैं। उन्होंने 17 टेस्ट शतक लगाए हैं।
विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
करियर
कैसा रहा है विलियमसन का टेस्ट करियर?
विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का पहला मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2010 में खेला था।
उन्होंने अपनी टीम के लिए 95 मुकाबले खेले हैं और इसकी 165 पारियों में 55.22 की औसत के साथ 8,228 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 6 दोहरे शतक और 29 शतक निकले हैं। उन्होंने 33 अर्धशतक भी जमाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 251 रन रहा है। उन्होंने यह पारी भारत के खिलाफ खेली थी।
स्कोर
लगातार चौथे टेस्ट में बनाया 100+ का स्कोर
विलियमसन कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने लगातार चौथे टेस्ट में 100+ का स्कोर बनाया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने फरवरी में 132 रन की पारी खेली थी।
इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ मार्च में 121 और 215 के स्कोर बनाए थे और अब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा है।
वह कीवी टीम के लिए लगातार 3 टेस्ट में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बने हैं।
रिकॉर्ड
विलियमसन के कुछ अन्य रिकॉर्ड्स
अभी टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ के नाम सबसे ज्यादा 32 शतक हैं। जो रूट 30 शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। कोहली और विलियमसन 29-29 शतक के साथ बराबरी पर चल रहे हैं।
विलियमसन के अलावा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों में कोहली ने साल 2017 में लगातार 3 मुकाबलों में शतक लगाए थे। डेविड वार्नर साल 2014 और 2015 में यह कारनामा किया था।
मार्नस लाबुशेन ने 2019 और 2022 में लगातार 3 शतक लगाए थे।