LOADING...
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया: चोट के चलते लिमिटेड ओवर्स सीरीज से बाहर हुए केन रिचर्डसन
केन रिचर्डसन (तस्वीर- Twitter/@ICC)

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया: चोट के चलते लिमिटेड ओवर्स सीरीज से बाहर हुए केन रिचर्डसन

Mar 22, 2022
12:56 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इसके ठीक बाद वनडे सीरीज और इकलौता टी-20 खेला जाना है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन चोट (हैमस्ट्रिंग) के कारण लिमिटेड ओवर्स सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर बेन ड्वारशुइस को शामिल किया गया है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान

ज्यादा गंभीर नहीं है रिचर्डसन की चोट- CA

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बयान में कहा, "रिचर्डसन की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन आठ दिनों में चार मैच खेले जाने हैं। ऐसे में उनका घर पर रहना ही ठीक फैसला है।" बता दें ऑस्ट्रेलिया से 25 वनडे और 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके रिचर्डसन का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि कंगारू टीम से जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को लिमिटेड ओवर्स सीरीज से आराम दिया गया है।

करियर

ऐसा है अनकैप्ड ड्वारशुइस का करियर

रिचर्डसन की जगह टीम में शामिल किए गए अनकैप्ड ड्वारशुइस ने 96 टी-20 मुकाबलों में 23.58 की औसत से 117 विकेट ले लिए हैं। इस बीच 5/26 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उनका इकॉनमी रेट 8.27 का है। इसके अलावा उन्होंने न्यू साउथ वेल्स की ओर से नौ लिस्ट-A मैचों में 26.92 की औसत से 13 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ड्वारशुइस बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स से खेलते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

ड्वारशुइस 2018 में पंजाब किंग्स का हिस्सा बने थे। वह पिछले सीजन में क्रिस वोक्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे। हालांकि, वह एक भी IPL मैच नहीं खेल सके हैं। IPL 2022 की नीलामी में वह अनसोल्ड रहे थे।

विकल्प

रिचर्डसन की अनुपस्थिति में ये हैं अन्य विकल्प

रिचर्डसन की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के पास जेसन बेहरेनडॉर्फ सबसे अनुभवी गेंदबाज होंगे। उनके अलावा सीन एबॉट और नाथन एलिस के रूप में अन्य तेज गेंदबाज हैं। हालांकि, मिशेल मार्श, कैमरन ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस के रूप में तीन उपयोगी ऑलराउंडर टीम में हैं। ग्रीन के पास अपने सफेद गेंद वाले अंतरराष्ट्रीय करियर को फिर से शुरू करने का मौका होगा। बता दें ग्रीन ने अपना इकलौता अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबला दिसंबर 2020 में भारत के खिलाफ खेला था।

जानकारी

वनडे सीरीज और इकलौते टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, बेन मैकडरमोट, बेन ड्वारशुइस, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।

कार्यक्रम

29 मार्च से शुरू होगी वनडे सीरीज

इस समय टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच (21 से 25 मार्च) खेला जा रहा है। बता दें शुरुआती दो टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुए हैं। टेस्ट सीरीज की ठीक बाद 29 मार्च को होने वाले पहले मैच से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। वहीं 31 मार्च और 2 अप्रैल को दूसरे और तीसरे वनडे खेले जाने हैं। इसके बाद 05 अप्रैल को दोनों देशों के बीच इकलौता टी-20 खेला जाएगा।