LOADING...
IPL 2021: कौन हैं दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने वाले तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस?
BBL में सिडनी सिक्सर्स से खेलते हैं ड्वारशुइस

IPL 2021: कौन हैं दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने वाले तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस?

Sep 14, 2021
07:15 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर बेन ड्वारशुइस को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल (DC) की टीम ने अपने साथ शामिल किया है। वह इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जुड़े हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से दूसरे चरण से हटने का फैसला किया था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ड्वारशुइस के टी-20 करियर पर नजर डालते हैं।

IPL 2018

2018 में पंजाब किंग्स से जुड़े थे ड्वारशुइस

DC के बयान के अनुसार, "ऑस्ट्रेलिया के ड्वारशुइस जल्द ही UAE में टीम के बायो-बबल में शामिल होंगे।" बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ड्वारशुइस 2018 में पंजाब किंग्स (तब की किंग्स इलेवन पंजाब) का हिस्सा बने थे। हालांकि, उन्हें एक बार भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। उस सीजन में पंजाब ने उन्हें 1.40 करोड़ रुपये में खरीदा था जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था।

टी-20 करियर

ऐसा रहा है द्वारशुइस का टी-20 करियर

ड्वारशुइस ने 82 टी-20 मुकाबलों में 23.73 की औसत से 100 विकेट ले लिए हैं। इस बीच 4/13 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उनका गेंदबाजी औसत 23.73 का है। उन्होंने दो बार चार विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 8.19 है। वह बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स और घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हैं। इसके अलावा विटैलिटी ब्लास्ट में वोस्टरशायर का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Advertisement

BBL

BBL में ऐसा रहा है ड्वारशुइस का प्रदर्शन

27 वर्षीय ड्वारशुइस बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी सिक्सर्स के लिए अब तक 69 मैचों में 85 विकेट ले चुके हैं। ये विकेट उन्होंने 22.98 की औसत से झटके हैं। वह BBL के इतिहास में छठे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने BBL 2020-21 सीजन में 16.79 की औसत से 24 विकेट लिए और संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले रहे गेंदबाज थे।

Advertisement

IPL 2021

दिल्ली की गेंदबाजी को और मजबूती देंगे ड्वारशुइस

अगर IPL 2021 के दूसरे चरण में ड्वारशुइस को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकेगा तो वह लीग में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने का लक्ष्य रखेंगे। वह BBL में शानदार रहे हैं और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में टीम में विविधता ला सकते हैं। कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया जैसे विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजों के साथ ड्वारशुइस निश्चित तौर पर DC को अतिरिक्त विकल्प देंगे।

Advertisement