Page Loader
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया: बाबर और रिजवान के शतकों की बदौलत ड्रॉ हुआ दूसरा टेस्ट
तस्वीर- Twitter/@TheRealPCB

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया: बाबर और रिजवान के शतकों की बदौलत ड्रॉ हुआ दूसरा टेस्ट

Mar 16, 2022
06:28 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (196) और मोहम्मद रिजवान (104*) के शतक की बदौलत मैच को ड्रा कराने में सफलता हासिल की। आखिरी दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 314 रनों की दरकार थी जबकि उसके आठ विकेट सुरक्षित थे। बाबर ने पांचवे दिन जुझारू बल्लेबाजी की जबकि रिजवान आखिर तक क्रीज पर जमे रहे और मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा रोचक मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए उस्मान ख्वाजा (160) और एलेक्स कैरी (93) की पारियों की मदद से अपनी पहली पारी 556/9 के स्कोर पर घोषित की। जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 148 पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 97/2 पर अपनी पारी घोषित की और मेजबान टीम के सामने 506 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। मैच की चौथी पारी में पाकिस्तान से बाबर (196), अब्दुलाह शफीक (96) और मोहम्मद रिजवान ने संघर्ष करके 443/7 रन बनाए।

जानकारी

रिजवान ने लगाया दूसरा शतक

रिजवान ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक 173 गेंदों में पूरा किया और आखिरी तक बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और एक छक्का भी लगाया।

शतकीय पारी

ख्वाजा ने जड़ा 11वां शतक

पहले टेस्ट में तीन रन से अपना शतक चूकने वाले ख्वाजा ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कोई गलती नहीं की। उन्होंने दूसरे दिन के तीसरे सत्र में अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया। एशेज सीरीज के दौरान दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने के बाद से यह ख्वाजा का तीसरा टेस्ट शतक है। उन्होंने 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 160 रन बनाए। वह साजिद खान की गेंद पर बोल्ड हुए।

रिकार्ड्स

ख्वाजा ने बनाए ये रिकार्ड्स

ख्वाजा ने पाकिस्तान में एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा चौथा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर दर्ज किया है। दिलचस्प यह है कि ख्वाजा पाकिस्तान में टेस्ट शतक बनाने वाले इस्लामाबाद में जन्मे पहले खिलाड़ी भी हैं। उनका जन्म 18 दिसंबर, 1986 को इस्लामाबाद में हुआ था। बता दें ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले ख्वाजा पहले मुस्लिम और पहले पाकिस्तान में जन्में क्रिकेटर हैं। इसके अलावा उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए हैं।

बाबर

बतौर कप्तान चौथी पारी में सर्वाधिक स्कोर वाले खिलाड़ी बने बाबर

बाबर दोहरा शतक बनाने से चूक गए और उन्होंने 425 गेंदों में 196 रन बनाए। बाबर किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के माइकल आथर्टन के नाम दर्ज था, जिन्होंने कप्तान रहते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 185* रन (साल 1995) बनाए थे। बाबर चौथी पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने यूनुस खान (171*) का रिकॉर्ड तोडा है।

रिकॉर्ड

नाथन लियोन ने हरभजन को पीछे छोड़ा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने पाकिस्तान की पहली पारी में एक जबकि दूसरी पारी में चार विकेट लिए। इस बीच उन्होंने विकेटों के मामले में भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (417) को पीछे छोड़ दिया है। लियोन के 107 टेस्ट में 32.19 की औसत से 421 विकेट हो गए हैं और उन्होंने विकेटों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलाक की बराबरी कर ली है।