
द हंड्रेड: टूर्नामेंट से हटेंगे दक्षिण अफ्रीका के रबाडा, रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉकी फर्ग्यूसन जुड़ेंगे
क्या है खबर?
पहली बार शुरू हो रहे 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट की शुरुआत 21 जुलाई से होनी है, इससे पहले ही कई बड़े खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है।
अब दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भी इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। वह मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टीम के साथ शामिल किए गए थे। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन को शामिल किया गया है।
बयान
कगिसो की जगह फर्ग्यूसन लेंगे हिस्सा- ECB
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी है।
प्रवक्ता ने इस बारे में कहा, "हम 'द हंड्रेड' में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। यह दुखद खबर है कि कगिसो इस साल हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्रा की चुनौतियां के बीच विदेशी खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में खेल पाना एक मुद्दा बना हुआ है।"
शेड्यूल
व्यस्त है दक्षिण अफ्रीका का अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल
रबाडा इस समय वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट में उन्होंने कुल छह विकेट हासिल किए थे।
वहीं इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम को आयरलैंड में छह लिमिटेड ओवर्स मैच (तीन वनडे और तीन टी-20) खेलने हैं। यह लिमिटेड ओवर्स सीरीज 11 जुलाई से 25 जुलाई के बीच खेली जाएगी। वहीं द हंड्रेड टूर्नामेंट में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स अपना पहला घरेलू मैच 25 जुलाई को ही खेलेगी।
द हंड्रेड
टूर्नामेंट से हटे डेविड वॉर्नर और मोइसेस हेनरिक्स
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मोइसेस हेनरिक्स भी द हंड्रेड से हट चुके हैं। इसके अलावा कई और कंगारू खिलाड़ी अपना नाम आप ले सकते हैं।
फिलहाल वॉर्नर और हेनरिक्स के अलावा ऑस्ट्रेलिया के सात खिलाड़ी द हंड्रेड से कॉन्ट्रैक्ट में हैं। इनमें से ग्लेन मैक्सवेल, झाई रिचर्डसन, एडम जैंपा और आरोन फिंच का टूर्नामेंट में हिस्सा ले पाना मुश्किल लग रहा है। दरअसल इन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना गया है।
नियम
यह हैं द हंड्रेड के नियम
इस टूर्नामेंट में दोनों पारियां 100 गेंदों की होंगी और हर 10 गेंद के बाद बल्लेबाजों का छोर चेंज होगा। गेंदबाज लगातार पांच या 10 गेंद फेंक सकते हैं और एक मैच में वे कुल 20 गेंदें फेंक सकते हैं।
शुरुआत में दोनों टीमों को 25 गेंदों का पावरप्ले मिलेगा। सभी टीमों को ढाई मिनट का स्ट्रेटजिक टाइमआउट दिया जाएगा। पावरप्ले के दौरान केवल दो खिलाड़ी 30 यार्ड के बाहर रहेंगे।