
IPL 2024 में 7 मैच ही जीत पाई लखनऊ सुपर जायंट्स, जानिए कैसा रहा सफर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सफर लीग स्टेज में ही समाप्त हो गया। यह टीम पिछले 2 सीजन प्लेऑफ में पहुंची थी।
केएल राहुल के नेतृत्व में LSG की टीम इस बार 7 मैच जीत सकी और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा।
LSG की टीम 14 अंक प्राप्त कर पाई और अंक-तालिका में 7वें स्थान पर रही।
आइए LSG के मौजूदा संस्करण में रहे प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
सफर
कैसा रहा LSG का सफर?
LSG को IPL 2024 के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हार मिली थी। इसके बाद सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा।
LSG ने पंजाब किंग्स (PBKS),रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के अलावा गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 1-1 मैच जीते। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से उसे एकमात्र मैच में हार मिली।
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ दोनों मुकाबलों में LSG को जीत मिली, जबकि दिल्ली कैपिटल्स (DC), RR और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हार मिली।
आखिरी
LSG को आखिरी मुकाबले में मिली थी जीत
LSG को लीग के आखिरी मुकाबले में MI के खिलाफ जीत मिली थी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 6 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे।
जवाब में MI 20 ओवर में 196/6 का स्कोर ही बना पाई थी। निकोलस पूरन ने LSG के लिए 75 रन की पारी खेली थी।
LSG को खेले गए 14 मुकाबलों में से 7 में जीत और 7 में हार मिली। वह 14 अंकों के साथ (-0.667) 7वें स्थान पर रही है।
रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
राहुल इस संस्करण LSG के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 14 पारियों में 37.14 की औसत और 141.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 527 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रन रहा।
निकोलस पूरन ने 14 पारियों में 62.37 की औसत से 499 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन रहा।
मार्कस स्टोइनिस ने 14 मैच की 14 पारियों में 147.52 की स्ट्राइक रेट से 388 रन बनाए हैं।
विकेट
इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट
मौजूदा संस्करण में LSG से सबसे ज्यादा विकेट नवीन-उल-हक ने चटकाए।
दाएं हाथ इस तेज गेंदबाज ने 10 मैचों में 26.57 की औसत और 10.19 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए।
तेज गेंदबाज यश ठाकुर 10 मैचों में 36.54 की औसत के साथ 11 विकेट लेने में सफल रहे। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 11.32 की रही।
युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने 14 मैचों में 38.30 की औसत से 10 विकेट लिए।