एशेज सीरीज: जोश हेजलवुड को कम से कम 3 टेस्ट खेलने की उम्मीद, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से होने जा रही है। चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का एकादश में जगह बना पाना मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि, खुद हेजलवुड भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि उनकी वापसी आसान नहीं होगी। उन्हें उम्मीद है कि 5 मैचों की एशेज सीरीज के कम से कम 3 मैचों में उन्हें मौका मिल सकता है।
चोट के कारण WTC फाइनल और BGT में भी नहीं खेले थे हेजलवुड
हेजलवुड लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं जिसके चलते टीम की तैयारी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। चोट के कारण ही वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाए थे। उनकी अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने मुकाबला खेला था और शानदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी थी। इससे पूर्व हेजलवुड भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भी वह सभी मैचों से बाहर रहे थे।
कम से कम 3 टेस्ट खेलने का लक्ष्य- हेजलवुड
हेजलवुड ने एशेज सीरीज से पहले मैच के लिए खुद को फिट घोषित किया है और कहा है कि वह इस सीरीज के दौरान कम से कम तीन टेस्ट खेलने का लक्ष्य बना रहे हैं। हेजलवुड अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए उपयोगी गेंदबाज रहे हैं, लेकिन पिछले दो साल इस गेंदबाज के लिए कठिन रहे हैं। इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले दो वर्षों में चोटों और विभिन्न कारणों के चलते केवल 4 टेस्ट ही खेले हैं।
इंग्लैंड में मेरा रिकॉर्ड काफी अच्छा है- हेजलवुड
हेजलवुड ने कहा, "मुझे लगता है कि यह अच्छा है कि आपके पास खेल के प्रत्येक विभाग में योग्य खिलाड़ी तैयार हैं। इस लिहाज से आप आश्वस्त हो सकते हैं कि प्रत्येक स्थान के लिए जगह लेने वाला खिलाड़ी मौजूद है। एक टीम के लिए यह अच्छा संकेत है।" इंग्लैंड में खेलने के अनुभव को लेकर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इंग्लैंड में मेरा रिकॉर्ड काफी अच्छा है। इन परिस्थितियों को लेकर मुझमें काफी आत्मविश्वास है।"
एशेज सीरीज में हेजलवुड का प्रदर्शन
इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हेजलवुड इस फॉर्मेट में काफी हद तक बांधे रखने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2015 से लेकर अब तक 14 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 24.45 की औसत और 2.98 की इकॉनमी रेट से 60 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 120 ओवर मेडन भी फेंके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 5 विकेट रहा है।
हेजलवुड के टेस्ट करियर पर एक नजर
हेजलवुड ने टेस्ट क्रिकेट में पहला मैच साल 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रिसबेन में खेला था। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान वह 25.83 की औसत और 2.71 की इकॉनमी रेट से 222 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेजलवुड ने अब तक 9 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। जबकि पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 67 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है।