
श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे जोश हेजलवुड
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को चोट के कारण एशेज सीरीज के चार मुकाबले मिस करने पड़े थे। हालांकि, अब वह दोबारा मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।
अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज में हेजलवुड के हिस्सा लेने की संभावना है। हेजलवुड ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।
बयान
निश्चित रूप से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए रहूंगा उपलब्ध- हेजलवुड
ESPNCricinfo के मुताबिक 2022 टी-20 विश्व का कार्यक्रम घोषित होने के बाद हेजलवुड ने कहा कि पूरे देश के साथ पिछले कुछ हफ्तों में टीवी पर क्रिकेट देखना काफी निराशाजनक रहा।
उन्होंने आगे कहा, "श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में निश्चित रूप से मैं उपलब्ध रहूंगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज नहीं होगी तो मेरे पास खुद को पूरी तरह फिट करने के लिए कुछ और हफ्तों का समय है।"
जानकारी
11 फरवरी से शुरु होगी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज
श्रीलंका का ऑस्ट्रेलिया दौरा 11 फरवरी को पहले टी-20 मैच के साथ शुरु होगा। सीरीज के अन्य चार मैच 13, 15, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे। सिडनी और मेलबर्न में दो-दो और कैनबेरा में एक मैच खेला जाएगा।
चोट
पहले एशेज टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे हेजलवुड
पहले एशेज टेस्ट की दूसरी पारी में लंबे समय तक हेजलवुड ने गेंदबाजी नहीं की थी और उनकी फिटनेस पर संदेह होने लगा था। मैच खत्म होने के बाद कप्तान पैट कमिंस ने कहा था कि हेजलवुड चोटिल हैं।
इसके बाद हेजलवुड के तीसरा टेस्ट खेलने की उम्मीदें दिख रही थीं, लेकिन वह फिट नहीं हो सके और उन्होंने एशेज के चार मुकाबले गंवाए थे। वह खिंचाव से परेशान थे।
IPL
IPL में खेलना चाहते हैं हेजलवुड
हेजलवुड इस साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह भी एहसास है कि इस साल उनके लिए शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है।
उन्होंने कहा, "हमें शेड्यूल के बारे में पता है और खास तौर से सभी फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी मैच खेल पाना संभव नहीं होगा। हमें सफेद और लाल गेंद में से एक को चुनना होगा।"
2021
पिछले साल शानदार रहा था हेजलवुड का प्रदर्शन
हेजलवुड ने 2021 में 20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 16.87 की शानदार औसत के साथ 41 विकेट हासिल किए थे। इसमें से 13 विकेट उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में लिए थे।
पिछले साल उन्होंने 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 16.34 की औसत के साथ 23 विकेट चटकाए थे। टी-20 में पिछले साल उनकी इकॉनमी 6.87 की रही थी। दो वनडे में उन्होंने 2.07 की इकॉनमी से पांच विकेट लिए थे।