एशेज 2021-22: ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता गाबा टेस्ट, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
गाबा में खेले गए पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन ही इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए केवल 20 रनों का लक्ष्य मिला था। पहली पारी में 147 रनों पर ऑल आउट होने वाली मेहमान टीम दूसरी पारी में भी 297 रन ही बना सकी थी।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम पहली पारी में केवल 147 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रेविस हेड (152) की बदौलत 425 रन बनाए थे। 278 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड दूसरी पारी में भी 297 रन ही बना सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने मैच में सबसे अधिक सात विकेट हासिल किए। उनके अलावा नाथन लियोन ने भी चार विकेट चटकाए।
400 विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने लियोन
मैच की पहली पारी में कोई विकेट नहीं पाने वाले नाथन लियोन को तीसरे दिन भी कोई विकेट नहीं मिला था। हालांकि, चौथे दिन की शुरुआत में ही उन्होंने डेविड मलान (82) को आउट किया और टेस्ट में अपने 400 विकेट पूरे किए। वह शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्राथ (563) के बाद 400 विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। कुल मिलाकर वह ऐसा करने वाले सातवें स्पिन गेंदबाज बने हैं।
लियोन ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
लियोन (403) टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन के बाद 400 से अधिक विकेट लेने वाले, 1,000 से अधिक रन बनाने वाले और 50 से अधिक कैच लेने वाले इकलौते ऑफ-स्पिनर हैं।
रूट ने हासिल की ये उपलब्धियां
रूट ने इस साल टेस्ट में 1,544 रन बनाए हैं और एक कैलेंडर ईयर में कप्तान के रूप में सर्वाधिक टेस्ट रनों के मामले में रिकी पोंटिंग (1,544) की बराबरी कर ली है। कप्तान के रूप में एक कैलेंडर ईयर में ग्रीम स्मिथ (1,656) ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा रूट एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (1,481) को पीछे छोड़ दिया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अपने डेब्यू टेस्ट में एलेक्स केरी ने आठ कैच लपके जिसमें से पांच उन्होंने दूसरी पारी में लिए थे। वह क्रिस रीड (8) और ब्रायन टेबर (8) के साथ संयुक्त रूप से डेब्यू टेस्ट में सबसे अधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर बने हैं।