Page Loader
एशेज: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए चोटिल हेजलवुड, झाई रिचर्डसन को मिल सकता है मौका- रिपोर्ट
जोश हेजलवुड

एशेज: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए चोटिल हेजलवुड, झाई रिचर्डसन को मिल सकता है मौका- रिपोर्ट

लेखन Neeraj Pandey
Dec 12, 2021
12:50 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त ले रखी है, लेकिन 16 दिसंबर से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले मेजबान टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हेजलवुड ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बेहद कम गेंदबाजी की थी और बाद में उनके चोटिल होने की बात सामने आई थी।

दावा

सिडनी स्थित अपने घर चले गए हैं हेजलवुड- रिपोर्ट

Fox Sports की रिपोर्ट के मुताबिक हेजलवुड दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और वह अपने घर सिडनी चले गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि हेजलवुड ब्रिसबेन से सिडनी निकल गए हैं। यह भी दावा किया गया है कि हेजलवुड जिस फ्लाइट से गए हैं उसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई अन्य खिलाड़ी सवार नहीं था। यदि हेजलवुड वास्तव में दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

हेजलवुड बाहर हुए तो उनकी जगह युवा झाई रिचर्डसन को मौका मिल सकता है। रिचर्डसन अपना तीसरा टेस्ट खेल सकते हैं और यह 2019 की शुरुआत के बाद यह उनका पहला टेस्ट हो सकता है।

अपडेट

कमिंस ने दी थी हेजलवुड के चोटिल होने की सूचना

हेजलवुड के लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं करने के बाद सवाल उठने लगे थे, लेकिन शनिवार को उन्होंने छह ओवर फेंकते हुए जोस बटलर का विकेट हासिल किया था। इस दौरान वह किसी असुविधा में नहीं दिखे थे। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद कप्तान पैट कमिंस ने कहा था कि हेजलवुड चोटिल हैं। उस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि हेजलवुड की चोट पर करीबी नजर बनाकर रखी जाएगी।

प्रदर्शन

दो सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं हेजलवुड

जनवरी 2019 से अब तक हेजलवुड ने शानदार प्रदर्शन किया है और 13 टेस्ट में 21.98 की बेहतरीन औसत से 53 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान आठ रन देकर पांच विकेट लेना उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। हेजलवुड ने इस अवधि में नौ मैच ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं और इस दौरान 33 विकेट अपने नाम किए हैं। दो बार उन्होंने पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं।