भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जोश हेजलवुड चोट के कारण हुए WTC फाइनल से हुए बाहर
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र का फाइनल मुकाबला 7 जून से होना है, इससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड चोट के कारण इस खिताबी मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में माइकल नेसर को शामिल किया गया है। WTC फाइनल की टेक्निकल कमेटी ने नेसर को शामिल किए जाने को मंजूरी दे दी है। इस खबर पर नजर डालते हैं।
एशेज तक फिट हो सकेंगे हेजलवुड, चयनकर्ता ने जताई उम्मीद
हेजलवुड पिछले कुछ समय से लगातार चोटों से जूझ रहे हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में भी चोट से परेशान रहे थे। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से सिर्फ 3 मैचों में खेले थे। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने बताया कि हेजलवुड ट्रेनिंग सत्र में अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन 16 जून से शुरू होने वाली एशेज सीरीज को ध्यान में रखते हुए वह WTC फाइनल से बाहर हुए हैं।
भारत के खिलाफ कैसे रहे हैं हेजलवुड के आंकड़े?
टेस्ट क्रिकेट में हेजलवुड भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में नाथन लियोन (116), ब्रेट ली (53) और रिची बेनौ (52) हैं। हेजलवुड ने भारतीय टीम के खिलाफ अब तक 15 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 26.94 की औसत से 51 विकेट ले चुके हैं। इस बीच वह 4 पारियों में कम से कम 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
नेसर ने खेले हैं 2 टेस्ट
हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में नेसर ने 5 मैचों में 19 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। वह अब तक 2 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए हैं। नेसर ने 2021 में एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्हें कप्तान कमिंस के कोरोना के कारण टीम से बाहर होने के कारण डेब्यू का मौका मिला था। इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर, 2022 में खेला था।
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की अपडेटेड टीम
ऑस्ट्रलिया की 15 सदस्यीय टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड के रूप में प्रमुख तेज गेंदबाज मौजूद है। स्पिन गेंदबाजों में नाथन लियोन और टॉड मर्फी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क और डेविड वार्नर। स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श और मैथ्यू रेनशॉ।