बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शेष बचे मैचों से हुए बाहर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत में टेस्ट सीरीज खेल रही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए स्थितियां बद से बदतर होती जा रही हैं। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टेस्ट सीरीज के शेष बचे दो मैचों से भी बाहर हो गए हैं। इससे पूर्व वह चोट के कारण ही नागपुर और दिल्ली में खेले गए शुरुआती दो टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे। आइए इस खबर पर पूरी नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल हुई चुनौती
हेजलवुड सिडनी में नए साल के दौरान एक टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे जिससे वह अभी तक नहीं उबर पाए हैं। हेल्थ रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गई कि वह आगामी दो मैच भी नहीं खेल पाएंगे, जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने उनसे जुड़ी जानकारी सार्वजनिक की। हेजलवुड से पहले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। कमिंस पारिवारिक कारणों के चलते स्वदेश जाएंगे, लेकिन तीसरे टेस्ट से पहले लौट आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने हेजलवुड को लेकर ये कहा
ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने हेजलवुड को लेकर कहा, "हेजलवुड एकिलीस की शिकायत के चलते अपने रिहैबिलिटेशन को जारी रखने के लिए स्वदेश जा रहे हैं, इसी कारण से वह पहले दो टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे।" उन्होंने आगे कहा, "हेजलवुड हाल के सप्ताहों में प्रशिक्षण के दौरान अपनी गेंदबाजी में सुधार कर रहे हैं, लेकिन चोट से उबर नहीं पाए हैं इसलिए वह सिडनी में घर पर अपनी रिकवरी जारी रखेंगे।"
कंगारूओं के लिए एक अच्छी खबर भी
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए सुकून की खबर ये है कि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आगामी टेस्ट मैचों के लिए पूरी तरह से फिट हो गए हैं। इससे पूर्व अंगुली में गंभीर चोट लगने से इन दोनों खिलाड़ियों का उपचार चल रहा था। मैकडॉनल्ड्स ने कहा कि ग्रीन दिल्ली टेस्ट के लिए उपलब्ध होने के करीब थे, जबकि स्टार्क 100 फीसदी फिट नहीं होने के बावजूद उपलब्ध थे।
हेजलवुड का टेस्ट क्रिकेट करियर, तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग में जलवा
32 साल के तेज गेंजबाज हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के अब तक 59 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले हैं। उन्होंने 2.72 की इकॉनमी रेट और 25.83 की औसत से 222 विकेट लिए हैं। उन्होंने 9 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनाम अंजाम दिया है। दाएं हाथ का यह कंगारू गेंदबाज वर्तमान में वह ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 10वें नंबर पर काबिज है। इसके अलावा वह वनडे रैंकिंग में दूसरे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया दल और टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
ऑस्ट्रेलियाई दल: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन। टेस्ट सीरीज का शेड्यूल: पहला टेस्ट: 9-13 फरवरी, नागपुर (भारत पारी और 132 रन से जीता) दूसरा टेस्ट: 17-21 फरवरी, दिल्ली (भारत 6 विकेट से जीता) तीसरा टेस्ट: 1-5 मार्च, इंदौर चौथा टेस्ट: 9-13 मार्च, अहमदाबाद