इस कारण भारतीय टीम के फील्डिंग कोच नहीं बन सके जोंटी रोड्स, दी शानदार प्रतिक्रिया
एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली BCCI की सीनियर चयन समिति ने गुरुवार को भारतीय टीम के नए सपोर्टिंग स्टाफ का चुनाव किया। इस चयन प्रक्रिया में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें भारतीय टीम के फील्डिंग कोच के चयन पर थी, जिसके लिए साउथ अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ फील्डर रहे जोंटी रोड्स ने भी आवेदन किया था। लेकिन चयन समिति ने कहा कि भारतीय टीम के मौजूदा कोच आर श्रीधर ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग कोच हैं। इसलिए उनका चयन हुआ।
जोंटी रोड्स हमारी पहली पसंद नहीं थे- एमएसके प्रसाद
भारतीय टीम के पूरे सपोर्टिंग स्टाफ का चयन करने के बाद एमएसके प्रसाद ने कहा कि जोंटी रोड्स फील्डिंग कोच के लिए उनकी पहली पसंद नहीं थे। उन्होंने कहा, "आर श्रीधर आज दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डिंग कोच हैं। उन्होंने भारतीय टीम को एक बेहतरीन क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम में तब्दील किया है। दुर्भाग्यवश विश्व कप में श्रीधर को आशानुरूप परिणाम नहीं मिले, क्योंकि टीम संयोजन कुछ ऐसा था कि अंतिम 11 में दो-तीन विकेटकीपर शामिल थे।"
फील्डिंग कोच के लिए शॉर्टलिस्ट भी नहीं हुए थे जोंटी रोड्स
एमएसके प्रसाद ने आगे कहा, "फील्डिंग कोच के लिए जोंटी रोड्स को शॉर्टलिस्ट भी नहीं किया गया था। क्योंकि आर श्रीधर ही हमारी पहली पसंद थे। श्रीधर ने अपने कार्यकाल में सराहनीय काम किया था। हमारी नजरों में रोड्स की दूसरे और तीसरे पायदान पर भी जगह नहीं बन रही थी।" बता दें कि फील्डिंग कोच के लिए श्रीधर के चयन के बाद समिति ने दूसरे नंबर पर अभय शर्मा और तीसरे नंबर टी दिलीप को रखा।
फील्डिंग कोच के पद पर चयन ने होने के बाद जोंटी रोड्स ने दी शानदार प्रतिक्रिया
भारतीय टीम के फील्डिंग कोच के पद पर चयन ने होने के बाद जोंटी रोड्स ने कहा, "मुझे पता था कि मेरा इंटरव्यू उतना अच्छा नहीं गया था, जितना मौजूदा कोच का था। क्योंकि वह भारतीय टीम में पिछले दो सालों से हैं।" उन्होंने आगे कहा, "खिलाड़ी एक प्लान के साथ काम करते हैं। आप देख सकते हैं कि भारतीय टीम का फील्डिंग का स्तर काफी सुधरा है। इंटरव्यू के बाद मुझे परिणाम का आभास हो गया था।"
जानिए भारतीय टीम का पूरा सपोर्टिंग स्टाफ
एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ काम करने के लिए विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच के लिए चुना है। वहीं बॉलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर ही रहेंगे। साथ ही पैट्रिक फरहार्ट की जगह नितिन पटेल भारतीय टीम के नए फीजियो और ल्यूक वुडहाउस नए ट्रेनर होंगे। बता दें कि मौजूदा प्रशासनिक मैनेजर सुनील सुब्रहमण्यम की जगह समिति ने गिरीश डोंगरी को नया मैनेजर चुना है।