शानदार रहा है बेयरस्टो का वनडे करियर, जानिए आंकड़ो में प्रदर्शन

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो इस समय शानदार फॉर्म में हैं। भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले वनडे में 94 रन बनाने वाले बेयरस्टो ने दूसरे वनडे में 124 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके शतक की मदद से दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने छह विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है। बेयरस्टो के वनडे करियर पर एक नजर डालते हैं।
दूसरे वनडे में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी बेयरस्टो ने अपने करियर का 11वां और भारत के खिलाफ अपना दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 112 गेंदों में 11 चौकों और सात छक्कों की मदद से 124 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस बीच बेयरस्टो ने रॉय (55) के साथ पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। वहीं दूसरे विकेट के लिए बेयरस्टो ने स्टोक्स के साथ मिलकर 175 रनों की साझेदारी की।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो ने 85 वनडे मैचों में 48.92 की औसत से 3,425 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। अपने वनडे करियर में बेयरस्टो ने अब तक 382 चौके और 87 छक्के भी लगा लिए हैं। उन्होंने अपने घरेलू जमीं पर 56.75 की उम्दा औसत से 2,270 रन बनाए हैं। बेयरस्टो ने वनडे में अपने घर पर सात शतक और 10 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ 13 मैचों में 52.81 की औसत से 581 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं। शुक्रवार को हुए दूसरे वनडे में बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। घर में पांच एकदिवसीय मैचों में बेयरस्टो ने 64.50 की औसत से 258 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ भारत में उन्होंने 323 रन बनाए हैं।
जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने मौजूदा वनडे सीरीज में लगातार दूसरी बार शतकीय साझेदारी की। यह भारत के खिलाफ इन दोनों बल्लेबाजों द्वारा लगातार तीसरा 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी है। रॉय और बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी जोड़ी बन गई है। इन दोनों ने मिलकर अब तक 58.21 की औसत से 2,736 रन साझेदारी में बनाए हैं। इस जोड़ी ने अब तक 13 बार शतकीय साझेदारी भी की हैं।