भारत की जीत पर जोफ्रा आर्चर का अजीब बयान, कहा- किस्मत से मिली जीत
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में बुधवार को 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अजीबोगरीब बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि भारत को पहले मैच में जीत किस्मत से मिली है और दूसरे मैच में किस्मत इंग्लैंड के साथ हो सकती है।
बयान
आर्चर ने क्या दिया बयान?
आर्चर ने कहा, "मुझे लगता है अन्य गेंदबाजों की तुलना में परिस्थितियां मेरे लिए थोड़ी अधिक अनुकूल थीं। अन्य गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन भारतीय बल्लेबाज बहुत भाग्यशाली रहे। बहुत सारी गेंदें हवा में उठीं, लेकिन हाथ में नहीं आईं और शायद अगले मैच में वे सभी हाथ में आ जाएं और उनका स्कोर 6 विकेट पर 40 रन हो।"
बता दें, मैच में अभिषेक शर्मा का कैच छूटा था और तिलक वर्मा के खिलाफ कुछ मौके बने थे।
प्रदर्शन
पहले मैच में कैसा रहा था आर्चर का प्रदर्शन?
पहले मैच में इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए महज 132 पर ढेर हो गई थी। कप्तान जोस बटलर ने सर्वाधिक 68 रन बनाए थे। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए थे।
जवाब में भारत ने अभिषेक (79) की पारी की बदौलत 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
इंग्लैंड के लिए आर्चर ने 4 ओवर में 21 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए थे। अन्य गेंदबाजों ने संघर्ष किया था।