जोफ्रा आर्चर का करियर चोटों से हो रहा बुरी तरह प्रभावित, ये टूर्नामेंट खेलने से चूके
क्या है खबर?
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे और टी-20 सीरीज के इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया।
दुर्भाग्यपूर्व तरीके से तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एक बार फिर टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं।
लगातार चोटों के चलते आर्चर का क्रिकेट करियर बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। जिसके चलते वह कई अहम टूर्नामेंट खेलने से चूक रहे हैं।
आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
रिपोर्ट
ECB ने आर्चर को लेकर क्या कहा?
ECB के प्रबंध निदेशक रॉब की ने रविवार को कहा, "मूल रूप से हमने सोचा गया था कि वह आगामी सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया। इस स्थिति में उन्हें खिलाना जोखिम उठाने जैसा होगा।
उन्होंने आगे कहा, "हम आर्चर को खेलता हुआ देखने के लिए बेताब हैं। हम चाहते हैं कि वह वापस फिट हो और इंग्लैंड के लिए खेलने में सक्षम हो।"
रिपोर्ट
लगातार चोटों से प्रभावित रहा है करियर
आर्चर मार्च, 2021 के बाद से लेकर जनवरी, 2023 तक क्रिकेट से दूर थे। वह कोहनी की चोट और पीठ में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे थे।
इसी साल जनवरी में उन्होंने SA टी-20 क्रिकेट लीग से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी। बाद में उन्हें दाहिनी कोहनी की सर्जरी करानी पड़ी थी।
कुछ समय बाद ही उन्हें स्ट्रेस बैक फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा और वह फिर क्रिकेट से दूर हो गए।
रिपोर्ट
चोट के चलते कई अहम टूर्नामेंट नहीं खेल पाए आर्चर
आर्चर ने जनवरी, 2023 में ही SA टी-20 लीग के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के कुछ मैच खेले और फिर चोटिल हो गए।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में भी वह 5 मैच खेलने के बाद बाहर हो गए थे। इसी साल इंग्लैंड में खेली गई एशेज सीरीज में भी वह भाग नहीं ले पाए थे।
भारत में आयोजित हो रहे वनडे विश्व कप 2023 में भी उनके खेलने की संभावना केवल संभावना ही बनकर रह गई।
रिपोर्ट
आर्चर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर एक नजर
28 वर्षीय आर्चर ने अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर से काफी प्रभावित किया है।
उन्होंने 13 टेस्ट क्रिकेट मैचों में 3.00 की इकॉनमी से 42 विकेट लिए हैं। उन्होंने 3 बार पारी में 5 विकेट हॉल लिए हैं।
21 वनडे क्रिकेट मैचों में उन्होंने 4.81 की इकॉनमी रेट से 42 विकेट लिए हैं। वहीं 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 7.66 की इकॉनमी से 18 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा 40 IPL मैचों में उनके नाम 48 विकेट दर्ज हैं।