
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: शुरुआती टेस्ट से पहले कप्तान जो रूट अभ्यास के दौरान चोटिल हुए- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 जून से लॉर्ड्स में होने वाले पहले मुकाबले से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है। इससे पहले ही मेजबान टीम के लिए परेशान करने वाली खबर सामने आई है।
दरअसल, इंग्लिश कप्तान जो रूट मैच से पहले अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं। अभ्यास के दौरान कोच क्रिस सिल्वरवुड की थ्रोइंग डिवाइस से फेंकी गई गेंद उनके दाएं हाथ में लगी थी।
आइए जानें पूरी खबर।
रिपोर्ट
रूट चोट लगते ही नेट्स छोड़कर चले गए
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबकि इंग्लैंड के कप्तान रूट चोट लगते ही नेट्स छोड़कर चले गए थे। लेकिन उसके बाद उन्होंने सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड के साथ इंडोर अभ्यास किया था।
इसके अलावा रूट एहतियात के तौर पर मंगलवार को भी आउटडोर नेट्स से चूक सकते हैं। हालांकि, उनके लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट में खेलने की उम्मीद है।
आंकड़े
शानदार रहा है रूट का करियर और न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन
103 टेस्ट मैचों में रूट ने 49.24 की औसत के साथ 8,617 रन बनाए हैं। वह अब तक 254 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 20 शतक और 49 अर्धशतक लगा चुके हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 11 टेस्ट में 895 रन बनाए हैं। किवी टीम के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 226 का है और औसत 44.75 का रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वह अब तक दो शतक और पांच अर्धशतक लगा चुके हैं।
टीम
ऐसी है टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 2 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट 10 जून से एजबेस्टन में खेला जाना तय है।
बेन फोक्स के चोटिल होने के बाद हसीब हमीद और सैम बिलिंग्स को शामिल किया गया है।
इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जेम्स ब्रेसी, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, डैन लॉरेंस, जैक लीच, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, ओली स्टोन, मार्क वुड, हसीब हमीद और सैम बिलिंग्स।
जानकारी
ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर , टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग और विल यंग।
टेस्ट डेब्यू
ब्रेसी कर सकते हैं टेस्ट में डेब्यू
इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल ग्लूस्टरशायर के विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी ने काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन में अब तक 50 से ऊपर की औसत से 479 रन बनाए हैं।
क्रिकइंफो के मुताबिक फॉक्स के बाहर होने के बाद ब्रेसी अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।
वहीं सैम बिलिंग्स भी इंग्लैंड की सफेद जर्सी में पहली बार नजर आ सकते हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड की ओर से 22 वनडे और 30 टी-20 खेल लिए हैं।