जर्सी बनाम आयरलैंड: एसा ट्राइब ने किया बड़ा कारनामा, 24 गेंदों में जड़ दिया शतक
यूरोपीय क्रिकेट चैम्पियनशिप 2023 के 11वें मुकाबले में जर्सी ने आयरलैंड इलेवन को 40 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करने हुए जर्सी ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 199 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में आयरलैंड इलेवन 10 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 159 रन ही बना सकी। जर्सी की ओर से सलामी बल्लेबाज एसा ट्राइब ने ने सबसे तेज शतक लगाया। उन्होंने 24 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
32 गेंदों में बनाए 122 रन
एशा ने 32 गेंदों पर 381 की स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 14 शानदार छक्के लगाए। उनके अलावा जोंटी जेनर ने 12 गेंदों पर 34 और इलियट कॉर्बेल 4 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 11 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड इलेवन की ओर से कप्तान सैम हार्बिन्सन शतक से चूक गए। उन्होंने 31 गेंदों पर 97 रन जड़े। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 12 छक्के भी लगाए।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय का सबसे तेज शतक
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड कुशल मल्ला के नाम है। उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों पर शतक लगाया था। टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पुणे वारियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक जड़ा था। एसा ने 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 21.94 की औसत और 113.50 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।