श्रीलंका दौरे पर द्रविड़ होंगे भारतीय कोच, सौरव गांगुली और जय शाह ने किया कंफर्म
शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के लिमिटेड ओवर्स दौरे के लिए मुंबई में क्वारंटाइन शुरु कर चुकी है। इस दौरे की पुष्टि होने से पहले ही राहुल द्रविड़ के दौरे पर कोच बनने की रिपोर्ट्स आ रही थीं। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह ने भी कंफर्म कर दिया है कि द्रविड़ दौरे पर भारत के कोच रहेंगे।
शाह और गांगुली ने की द्रविड़ के नाम की पुष्टि
BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने ANI से कहा, "श्रीलंका सीरीज के लिए राहुल टीम को कोचिंग देंगे।" गांगुली ने भी इस बात की पुष्टि की है और उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में द्रविड़ के नाम मुहर लगाई है। भारतीय टीम मुंबई में सात दिनों के कड़े क्वारंटाइन से गुजर रही है और इसके बाद उन्हें सात और दिन क्वारंटाइन रहना होगा जिसमें इंडोर ट्रेनिंग की छूट रहेगी।
धवन को सौंपी गई है कप्तानी
इस दौरे के लिए शिखर धवन को टीम की कप्तानी सौंपी गई है और भुवनेश्वर कुमार को उप-कप्तान बनाया गया है। देवदत्त पड़िकल, नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, रुतुराज गायकवाड़ और चेतन सकारिया को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर भारतीय टीम में आए हैं। इससे पहले दो बार वह फिटनेस की समस्या के चलते टीम में आने के बाद बाहर हो गए थे।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पड़िकल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया। ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरजीत सिंह दौरे पर नेट गेंदबाज होंगे।
भारत के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम
लिमिटेड ओवर्स की यह पूरी सीरीज कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला वनडे: 13 जुलाई। दूसरा वनडे: 16 जुलाई। तीसरा वनडे: 18 जुलाई। पहला टी-20: 21 जुलाई। दूसरा टी-20: 23 जुलाई। तीसरा टी-20: 25 जुलाई।