ज़हीर खान ने बताया, क्या है जसप्रीत बुमराह की ताकत, रबाडा को दी एक खास सलाह
अपने युनीक एक्शन, सटीक यार्कर और तेज़ बाउंसर गेंदबाज़ी से दुनियाभर में सनसनी फैलाने वाले तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की अब पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान ने जमकर तारीफ की है। ज़हीर ने कहा कि बुमराह का अलग एक्शन ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। वह विशिष्ट प्रतिभा का धनी है, जिससे उसे बल्लेबाज़ों पर हावी होने में मदद मिलती है। इसके साथ ही ज़हीर ने साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा को एक खास सलाह भी दी।
बुमराह का एक्शन ही उसकी ताकत है- ज़हीर खान
ज़हीर खान ने सोमवार को न्यूज़ एजेंसी PTI से बातचीत में कहा, "वह (बुमराह) विशिष्ट प्रतिभा है। उसका एक्शन अलग तरह का है, जिससे उसे बल्लेबाजों पर हावी होने में मदद मिली।" उन्होंने आगे कहा, "बुमराह सीखने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब रहता है। वह अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहा है और अपनी गेंदबाज़ी में नई चीज़ें जोड़ रहा है। वह कम समय में एक तेज़ गेंदबाज़ के रूप में तेज़ी से उभरा है।"
बुमराह ने सफलता हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी- ज़हीर
ज़हीर ने आगे कहा, "यह इस पर निर्भर करता है कि आप चीजों को किस तरह से लेते हैं और आपका रवैया कैसा होता है। मेरा मानना है कि बुमराह ने सफलता हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।" इसके साथ ही ज़हीर ने दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा को भी भारत की परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने और टेस्ट सीरीज़ में सफल होने के लिए रिवर्स स्विंग का उपयोग करने की सलाह दी।
मैं रबाडा की गेंदबाजी देखने के लिए काफी उत्सुक हूं- ज़हीर
जहीर खान ने आगे रबाडा को सलाह देते हुए कहा, "हमें देखना होगा कि रबाडा भारत में परिस्थितियों से कैसे सामंजस्य बैठाता है। आपको परिस्थितियों से तालमेल बैठाना होगा।" उन्होंने आगे कहा, "भारत में सफल होने के लिए किसी भी तेज़ गेंदबाज़ के लिए यह ज़रूरी है कि वह पुरानी गेंद का अच्छा इस्तेमाल करे और उसे रिवर्स स्विंग कराए। मैं इस सीरीज़ में रबाडा की गेंदबाजी देखने के लिए काफी उत्सुक हूं।"
2 अक्टूबर से शुरु होगी टेस्ट सीरीज़
उल्लेखनीय है कि टी-20 सीरीज़ के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। इस सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच 2-6 अक्टूबर के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 10-14 अक्टूबर के बीच रांची में खेला जाएगा। बता दें कि टेस्ट सीरीज़ का आखिरी और तीसरा टेस्ट 19-23 अक्टूबर के बीच पुणे में खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें
भारतीय टीम- मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह , ईशांत शर्मा, रिद्धिमान साहा (रिज़र्व विकेटकीपर), कुलदीप यादव और शुभमन गिल। साउथ अफ्रीका टीम- डीन एल्गर, एडन मार्करम, ज़ुबैर हमज़ा, टेंबा बाउमा, फैफ डूप्लेसिस (कप्तान), यूनिस डे ब्रुइन, वर्नोन फिलाडंर, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन (रिज़र्व विकेटकीपर), केशव महाराज, लुंगी नगिदि, एनरिक नॉर्टजे, कगीसो रबाडा, सेनुरन मुथुसामी और डेन पीड्ट।