
रोहित शर्मा की कप्तानी में बेमिसाल रहा है जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ सालों में टीम के सबसे उपयोगी गेंदबाज रहे हैं।
पिछले महीने समाप्त हुए टी-20 विश्व कप में भी उन्होंने अपनी उपयोगिता सिद्ध की थी।
मोहाली हो या मेलबर्न का मैदान या फिर खेल का कोई भी प्रारूप हो बुमराह निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते हैं। दिलचस्प रूप से उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में अलग स्तर पर खेल दिखाया है।
आइए रोहित के नेतृत्व में उनके आंकड़े जानते हैं।
टी-20 क्रिकेट
रोहित की कप्तानी में बुमराह ने खेले 19 टी-20 मैच
रोहित की कप्तानी में बुमराह ने 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 14.57 की औसत और 5.68 की इकॉनमी रेट के साथ 26 विकेट लिए।
वहीं, अन्य सभी भारतीय कप्तानों की कप्तानी में इस तेज गेंदबाज का औसत 19.04 और इकॉनमी रेट 6.49 रही है।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलते हुए बुमराह ने 21 टी-20 मैचों में 18.82 की औसत से 28 विकेट लिए हैं।
विराट कोहली के नेतृत्व में उन्होंने 28 मैचों में 31 विकेट लिए हैं।
रिकॉर्ड
टी-20 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे किफायती गेंदबाज बने थे बुमराह
टी-20 विश्व कप 2024 में बुमराह संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
उन्होंने 8 मैच की 8 पारियों में 8.26 की उम्दा औसत और 4.17 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 15 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका टीम के एनरिक नोर्खिया ने भी इस टूर्नामेंट में 9 मैच में 15 विकेट झटके।
उनसे ज्यादा विकेट संयुक्त रूप से फजलहक फारूकी (17) और अर्शदीप सिंह (17) ने लिए थे।
वनडे क्रिकेट
रोहित की कप्तानी में बुमराह ने खेले 25 वनडे मैच
रोहित की कप्तानी में बुमराह ने 25 वनडे मैच खेले, जिसमें 17.76 की औसत और 4.26 की इकॉनमी रेट से 47 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया।
अन्य कप्तानों के नेतृत्व में बुमराह ने 26.21 की औसत और 4.71 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।
बुमराह ने कोहली की कप्तानी में सर्वाधिक 52 वनडे खेले हैं, जिसमें 28.41 की औसत और 4.89 की इकॉनमी रेट से 79 विकेट लिए थे।
टेस्ट
रोहित की अगुआई में बुमराह ने खेले हैं 8 टेस्ट
रोहित की अगुआई में बुमराह ने 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 13.80 की बेहतरीन औसत के साथ 41 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।
उन्होंने कोहली की कप्तानी में सबसे ज्यादा 24 टेस्ट खेले, जिसमें 21.55 की औसत के साथ 103 विकेट लिए थे। इस दौरान वह 7 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
अन्य सभी कप्तानों की कप्तानी में उनका औसत 23.09 का रहा है।
आंकड़े
शानदार चल रहा है बुमराह का अंतरराष्ट्रीय करियर
बुमराह ने अब तक 70 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 17.74 की औसत और 6.27 की इकॉनमी रेट के साथ 89 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है।
अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 36 मैच खेले हैं, जिसमें 20.69 की औसत से 159 विकेट लिए हैं।
अब तक 89 वनडे में उन्होंने 23.55 की औसत और 4.59 की इकॉनमी रेट से 149 विकेट लिए हैं।