Page Loader
जसप्रीत बुमराह 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के लिए हुए नामांकित, इन खिलाड़ियों से मिलेगी चुनौती
इस साल जोरदार रहा बुमराह का प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

जसप्रीत बुमराह 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के लिए हुए नामांकित, इन खिलाड़ियों से मिलेगी चुनौती

Dec 30, 2024
01:58 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2024 के 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के लिए भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नामित किया है। इस साल बुमराह टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। बुमराह के अलावा श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस, इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक को भी इस सम्मान के लिए ICC ने नामांकित किया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बुमराह 

जोरदार रहा बुमराह का प्रदर्शन 

बुमराह ने 2024 में कुल 13 टेस्ट खेले, जिसमें 14.92 की औसत के साथ सर्वाधिक 71 विकेट हासिल किए। इस बीच उन्होंने 5 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं। बुमराह इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतिष्ठित सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट में उन्होंने 12.83 की औसत के साथ 31 विकेट चटकाए हैं। वह 3 पारियों में 5 विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हैं।

रूट 

इस साल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे रूट 

इस साल रूट सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 2024 में 17 टेस्ट की 31 पारियों में 55.57 की औसत के साथ 1,556 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 262 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए। उनके साथी बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 12 टेस्ट की 20 पारियों में 55.00 की औसत के साथ 1,100 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए।

जानकारी

इस साल तिहरा शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे ब्रूक 

इस साल ब्रूक टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। उन्होंने अक्टूबर 2024 में मुल्तान में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानके खिलाफ अपनी पहली पारी में 317 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने उस मैच को पारी और 47 रन से जीता था।

कामिंदु मेंडिस

2024 में खूब चला कामिंदु मेंडिस का बल्ला 

श्रीलंका के मेंडिस ने इस साल 9 टेस्ट की 16 पारियों में 74.92 की औसत के साथ 1,049 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 182* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 3 अर्धशतक लगाए। वह इस साल टेस्ट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस साल लगातार 8 टेस्ट में 50+ स्कोर बनाए। वह लगातार सर्वाधिक टेस्ट में 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने थे।