टेस्ट क्रिकेट: इन बल्लेबाजों ने 2024 में दोहरे या तिहरे शतक लगाए
इस साल टेस्ट क्रिकेट में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंतर्गत कुछ शानदार मैच देखने को मिले। इसी क्रम में बल्लेबाजों ने कुछ यादगार पारियां खेलीं तो गेंदबाजों ने भी अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी। विश्व क्रिकेट में इस साल अब तक चुनिंदा बल्लेबाज ही दोहरा या तिहरा शतक लगाने में कामयाब हुए। अब साल के समाप्त होने में एक हफ्ते का ही समय बाकी है। इस बीच 2024 में लगे दोहरे और तिहरे शतकों के बारे में जानते हैं।
हैरी ब्रूक (317 बनाम पाकिस्तान)
इस साल में अब तक इंग्लैंड के हैरी ब्रूक टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। उन्होंने अक्टूबर 2024 में मुल्तान में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी पहली पारी में 317 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने उस मैच को पारी और 47 रन से जीता था। ब्रूक ने इस साल 12 टेस्ट खेले, जिसमें 55.00 की औसत के साथ 1,100 रन बनाए थे। उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे।
जो रूट (262 बनाम पाकिस्तान)
जिस मुकाबले में ब्रूक ने तिहरा शतक लगाया उसी मैच में जो रूट ने दोहरा शतक लगाया था। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने उस मैच में 262 रन की पारी खेली थी। इस जोड़ी ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 454 रन की बड़ी साझेदारी भी निभाई थी। रूट इस साल टेस्ट में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2024 में 17 टेस्ट में 55.57 की औसत से 1,556 रन बनाए हैं।
रचिन रविंद्र (240 बनाम दक्षिण अफ्रीका)
न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने अपनी पहली पारी में 26 चौके और 3 छक्के की मदद से 240 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने माउंट माउंगानुई में खेले गए उस मैच में 281 रन से जीत दर्ज की थी। रविंद्र ने इस साल 12 टेस्ट की 24 पारियों में 42.78 की औसत के साथ 984 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल रहे।
यशस्वी जायसवाल (209 और 214* बनाम इंग्लैंड)
यशस्वी जायसवाल इस साल एक से अधिक दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। उन्होंने फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में विशाखापत्तनम टेस्ट में 209 रन की पारी खेली थी। उसी सीरीज में राजकोट टेस्ट में उन्होंने नाबाद 214 रन बनाए थे। जायसवाल ने इस साल अब तक 14 टेस्ट की 27 पारियों में 52.48 की औसत से 1,312 रन बनाए हैं। 2024 में अभी उन्होंने एक टेस्ट (बॉक्सिंग-डे टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया) और खेलना बाकी है।