टी-20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, जानिए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
बीती रात (17 मई) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मुंबई इंडियंस (MI) को तीन रनों से हरा दिया। इस मैच में MI के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने टी-20 करियर में 250 विकेट पूरे किए हैं और ऐसा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने हैं।
उनके रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
जानकारी
सुंदर बने बुमराह का 250वां शिकार
SRH के खिलाफ बुमराह ने अपने चार ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया। आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए वाशिंगटन सुंदर, बुमराह के टी-20 करियर का 250वां शिकार बने।
उपलब्धि
टी-20 में 250 विकेट वाले पांचवे भारतीय बने बुमराह
बुमराह टी-20 करियर में 250 विकेट लेने वाले पांचवे भारतीय बने हैं। उन्होंने अब तक 206 टी-20 मैचों में 21.63 की औसत से 250 विकेट ले लिए हैं।
उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन (274), युजवेंद्र चहल (271), पीयूष चावला (270) और अमित मिश्रा (262) ऐसा कारनामा कर चुके हैं।
वहीं बुमराह के बाद दूसरे सर्वाधिक टी-20 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार है, जिन्होंने अब तक 224 विकेट ले लिए हैं।
टी-20 करियर
ऐसा रहा है बुमराह का टी-20 करियर
बुमराह ने अपने IPL करियर में अब तक 119 मैच खेले हैं, जिसमें 23.61 की औसत से 142 विकेट चटकाए हैं। वहीं चैंपियंस लीग में उन्होंने तीन विकेट लिए हैं।
वह IPL में फिलहाल 10वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
भारत की ओर से उन्होंने 57 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6.50 की इकॉनमी रेट के साथ 67 विकेट चटकाए हैं।
इसके अलावा उन्होंने गुजरात की ओर से राज्य स्तर पर खेलते हुए 38 विकेट लिए हैं।
क्या आप जानते हैं?
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बुमराह मुंबई की ओर (चैंपियंस लीग सहित) से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ लसिथ मलिंगा (195) और हरभजन सिंह (147) ने लिए हैं।
IPL 2022
IPL 2022 में बुमराह का प्रदर्शन
बुमराह के लिए IPL 2022 कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने सभी 13 मैचों में हिस्सा लिया है और 29.83 की औसत व 7.26 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए हैं।
इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने अपने IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (5/10) किया था।
वह मुंबई के लिए पारी में पांच विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने थे।