ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: बॉक्सिंग डे टेस्ट का ऐसा रहा पहले दिन का खेल
मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 195 रनों के जवाब में पहले दिन की समाप्ति तक भारत ने एक विकेट के नुक्सान पर 36 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की पारी का इकलौता विकेट मयंक अग्रवाल (0) के रूप में गिरा। उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया। आइए अब तक के मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
सस्ते में सिमट गई थी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने जूझती हुई नजर आई थी। बुमराह और अश्विन की घातक गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम सिर्फ 195 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 48 रन बनाए । उनके अलावा ट्रेविस हेड ने भी 38 रनों का योगदान दिया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
हेड और लाबुशेन ने की उपयोगी साझेदारी
लाबुशेन ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर के चौथे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। दोनों ने मिलकर संकट में नजर आ रही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हेड 38 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। वह 124 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। डेब्यू कर रहे सिराज का पहला विकेट लाबुशेन रहे, जो 48 रन बनाकर 135 के टीम स्कोर पर आउट हुए।
भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के अंतिम पांच विकेटों ने सिर्फ 61 जोड़े और पूरी टीम 195 रनों पर ही सिमट गई। भारत की ओर से सर्वाधिक चार विकेट लेने वाले बुमराह ने जो बर्न्स, ट्रेविस हेड, स्टार्क और लियोन का विकेट लिया। अनुभवी अश्विन ने भी कमाल की गेंदबाजी कर तीन विकेट झटके। इस बीच उन्होंने स्टीव स्मिथ, वेड और कप्तान पेन का विकेट लिया। अपना डेब्यू करने वाले सिराज ने लाबुशेन और ग्रीन के रूप में दो शिकार किए।
मजबूत स्थिति में भारत
भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही और टीम ने पहले ओवर में ही 0 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल का विकेट खो दिया। इसके बाद भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा (7*) और युवा शुभनम गिल (28*) ने संभलकर बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर दिन की समाप्ति तक 36 रनों की साझेदारी कर ली है। डेब्यू कर रहे गिल बल्लेबाजी के दौरान आत्मविश्वास में नजर आए। हालांकि, स्लीप में उनको जीवनदान भी मिला था।
बुमराह ने मेलबर्न में हासिल की यह उपलब्धि
पहली पारी में चार विकेट लेने वाले बुमराह मेलबर्न में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं। बुमराह ने यहां अब तक तीन पारियों में 13 विकेट लिए हैं। उनसे आगे अनिल कुंबले (15 विकेट, छह पारी) और कपिल देव (14 विकेट, छह पारी) हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बिना कोई रन बनाकर अश्विन का शिकार बने थे। वह पहली बार भारत के खिलाफ शून्य पर आउट हुए हैं।
अब तक बने ये रिकार्ड्स
ऑस्ट्रेलिया की अपनी पहली पारी में सिर्फ 195 रन ही बना सकी। साल 2000 के बाद से यह मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी में, दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 98 रन ही बना सकी थी। अश्विन ने 35 रन देकर तीन विकेट लिए। वह ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक बार (8) तीन विकेट हासिल करने वाले भारतीय स्पिनर बने। उन्होंने इस सूची में अनिल कुंबले (7) को पीछे छोड़ा।