IPL 2022: लखनऊ ने जेसन होल्डर को 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर पर पैसों की बारिश हुई है। होल्डर को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 8.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। पिछले कुछ समय से होल्डर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और उन्हें बड़ी कीमत मिलने की उम्मीद लंबे समय से थी। आइए जानते हैं कैसा रहा है होल्डर का IPL करियर और कैसा रहा था पिछले सीजन उनका प्रदर्शन।
ऐसा रहा है होल्डर का IPL करियर
होल्डर ने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना IPL डेब्यू किया था। इसके बाद 2014 में वह सनराइजर्स हैदराबाद और 2016 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं। 2020 और 2021 सीजन में उन्होंने दोबारा SRH के लिए खेला था। अब तक खेले 26 IPL मैचों में होल्डर ने 22.45 की औसत के साथ 35 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 47* के स्कोर के साथ 189 रन बनाए हैं।
पिछले सीजन ऐसा रहा था होल्डर का प्रदर्शन
होल्डर ने पिछले SRH के लिए केवल आठ ही मैच खेले थे, लेकिन टीम के दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने आठ मैचों में 15.43 की अदभुत औसत के साथ 16 विकेट लिए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.75 की रही थी। बल्ले से उन्होंने 85 रन बनाए थे जिसमें नाबाद 47 रनों की पारी भी शामिल थी। होल्डर ने पिछले सीजन छह छक्के और दो चौके लगाए थे।
अब तक किसी भी सीजन में होल्डर को नहीं मिले थे 75 लाख रुपये से अधिक
2013 में होल्डर को CSK ने लगभग 13 लाख रुपये में खरीदा था और फिर 2014 में SRH ने उन्हें 75 लाख रुपये दिए थे। 2016 में वह 70 लाख रुपये में KKR से जुड़े थे। इसके बाद सीधे 2020 में उन्हें IPL खेलने का मौका मिला था। वह नीलामी में नहीं बिके थे और फिर चोटिल मिचेल मार्श के विकल्प के रूप में SRH से जुड़े थे। 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर वह दो सीजन खेले थे।
27 मार्च से शुरु हो सकती है लीग
पिछले दो सीजन से लगातार लीग का आयोजन पूरी तरह से भारत में नहीं हो सका है। 2020 में इसे पूरी तरह से UAE में और 2021 में आधे से अधिक मैच UAE में कराए गए थे। हालांकि, इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लीग का आयोजन हर हाल में भारत में ही कराना चाहती है। बोर्ड ने महाराष्ट्र में ग्रुप स्टेज और गुजरात में प्ले-ऑफ कराने का अनौपचारिक प्लान भी बना लिया है।