टी-20 विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया है। सुपर-12 में यह डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज की लगातार दूसरी हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने एविन लुईस (56) की बदौलत 143/8 का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐइडन मार्करम (51*) की शानदार पारी ने दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने जीता मुकाबला
वेस्टइंडीज ने अपना पहला विकेट 11वें ओवर में 73 के स्कोर पर गंवाया था। इसके बाद लुईस (56) और किरोन पोलार्ड (26) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। ड्वेन प्रिटोरियस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्करम ने 26 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली। रासी वान डर डूसेन ने भी नाबाद 43 रन बनाए।
35 गेंदों में 16 रन बनाकर सिमंस ने अपने नाम किए अनचाहे रिकॉर्ड्स
वेस्टइंडीज के लिए लुईस धुंआधार बल्लेबाजी कर रहे थे तो वहीं लेंडल सिमंस लगातार संघर्ष कर रहे थे। सिमंस ने 35 गेंदों में केवल 16 रन बनाए। 45.71 की उनकी स्ट्राइक-रेट 30 से अधिक गेंद खेलने के बाद टी-20 विश्व कप की तीसरी सबसे खराब स्ट्राइक-रेट हो गई है। यदि ओपनर्स की बात करें तो 30 या उससे अधिक गेंदें खेलने के बाद यह किसी ओपनर का सबसे खराब स्ट्राइक-रेट हो गया है।
आक्रामक अर्धशतक लगाकर लुईस ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
लुईस ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी पारी में उन्होंने 35 गेंदों में 56 रन बनाए। इस साल 150 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से वह संयुक्त रूप से सबसे अधिक चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अपनी पारी में लुईस ने छह छक्के लगाए और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब उनके नाम 110 छक्के हो गए हैं। वह पांचवें सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
वेस्टइंडीज ने गंवाए पिछले सात में से छह टी-20 मुकाबले
पोलार्ड की कप्तानी में वेस्टइंडीज का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। पिछले सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह वेस्टइंडीज की छठी हार है। वेस्टइंडीज के लिए यह लगातार चौथी हार भी है।