वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए एशेज सीरीज का पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे जेम्स एंडरसन
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की शुरुआत होने में अब एक दिन का समय बचा है। गाबा में होने वाले पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने साफ किया है कि एंडरसन फिट हैं, लेकिन उनका वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दिया गया है।
इस कारण गाबा में नहीं खेलेंगे एंडरसन
गाबा टेस्ट खत्म होेने के चार दिन बाद ही एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेला जाना है और इंग्लैंड चाहता है कि इस टेस्ट के लिए एंडरसन पूरी तरह फ्रेश रहें। ECB के बयान में कहा गया, "जिम्मी खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं और वह चोटिल नहीं हैं। छह हफ्तों में पांच टेस्ट खेलने को देखते हुए यह प्लान बनाया गया है कि वह एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार रहें।"
एंडरसन को लेकर खतरा नहीं लेना चाहता था मैनेजमेंट
एशेज की तैयारी के लिए मिले बेहद कम मौके को देखते हुए भी एंडरसन को आराम दिया गया है। ECB ने बताया, "दौरे पर हमें तैयारी के लिए लिमिटेड समय मिला है और इसी कारण मैनेजमेंट उन्हें उतारने का खतरा नहीं लेना चाहती है। कल उन्होंने पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी की थी। वह टेस्ट ग्रुप के साथ ही रहेंगे और लायंस के लिए खेलने की बजाय कोचों के साथ काम करेंगे।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
एंडरसन गाबा में पांच टेस्ट खेलने वाले तीसरे विदेशी क्रिकेटर बनने वाले थे। अब तक कर्टनी वाल्श और डेनिएल वेटोरी ही ऐसा कर चुके हैं। एंडरसन की गैरमौजूदगी में क्रिस वोक्स या स्टुअर्ट ब्रॉड को मौका मिल सकता है।
पर्थ में नहीं खेला जा सकेगा पांचवां टेस्ट
कोरोना के कारण वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में नियम काफी कड़े हैं। वहां जाने वालों के लिए 14 दिन का क्वारंटाइन तय किया गया है। लंबे समय से वहां की पाबंदियों को लेकर चिंता जाहिर की जा रही थी। इसके अलावा वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में वैक्सीनेशन की गति पूरे ऑस्ट्रेलिया में सबसे धीमी है। अधिकतर लोगों के वैक्सीनेट नहीं होने के कारण भी इस टेस्ट को वहां से हटाने पर मजबूर होना पड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया ने घोषित कर दी है प्लेइंग इलेवन
गाबा में होने वाले पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नश लाबूशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरुन ग्रीन, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन ल्योन और जोश हेजलवुड।