
भारत बनाम इंग्लैंड: जेम्स एंडरसन पूरे कर सकते हैं अपने 700 टेस्ट विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होनी है।
भारतीय सरजमीं पर इंग्लिश टीम ने 2012 में अपनी पिछली टेस्ट सीरीज जीती थी।
आगामी सीरीज में मेहमान टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करने का प्रयास करेगी। इंग्लैंड महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा।
आइए उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जिन्हे एंडरसन भारत दौरे के दौरान बना सकते हैं।
उपलब्धि
700 टेस्ट विकेट वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज
एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 183 मैच खेले हैं, जिसमें 26.42 की औसत के साथ 690 विकेट लिए हैं।
वह 700 टेस्ट विकेट वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। वह विश्व के सिर्फ ऐसे तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने ये आंकड़ा पार किया है।
बता दें कि एंडरसन से पहले सिर्फ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) ही 700 से अधिक विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
आंकड़े
भारत के खिलाफ 150 टेस्ट विकेट वाले पहले गेंदबाज
एंडरसन को भारत के खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध अब तक 35 टेस्ट में 24.89 की औसत के साथ 139 विकेट चटकाए हैं।
वह 11 विकेट और लेते ही भारत के खिलाफ 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।
बता दें कि एंडरसन भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (121) और मुरलीधरन (105) हैं।
उपलब्धि
भारतीय सरजमीं पर 50 टेस्ट विकेट
एंडरसन को भारतीय परिस्थितयां रास नहीं आती हैं। उन्होंने भारतीय सरजमीं पर 13 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 22 पारियों में 29.32 की औसत के साथ 34 विकेट लिए हैं।
वह भारत में खेलते हुए 50 टेस्ट विकेट लेने वाले विश्व के चौथे और इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं।
बता दें कि लियोन (56), डेरेक अंडरवुड (54) और रिची बेनॉड (52) ही भारतीय सरजमीं पर विकेटों का अर्धशतक लगा चुके हैं।
मुकाम
विदेशों में 250 टेस्ट विकेट
एंडरसन ने विदेशों में (विपक्षी टीमों के घर पर) 72 टेस्ट में 30.54 की औसत से 234 विकेट चटकाए हैं।
वह विदेशों में 250 टेस्ट विकेट लेने वाले विश्व के 7वें गेंदबाज बन सकते हैं। उनसे पहले वॉर्न (362), मुरलीधरन (307), कर्टनी वाल्श (290), अनिल कुंबले (269), ग्लेन मैक्ग्रा (260) और वसीम अकरम (255) ऐसा कर चुके हैं।
एंडरसन ने तटस्थ स्थानों पर 22 विकेट और घरेलू मैदान पर 434 विकेट चटकाए हैं।