इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले दो टेस्ट से बाहर हुए जडेजा- रिपोर्ट
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद भारतीय टीम फिलहाल चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है।
सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट के दौरान ही भारत के दो खिलाड़ी चोटिल हुए हैं। स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वो चोटिल खिलाड़ी हैं।
जडेजा को पूरी तरह ठीक होने में 4-6 हफ्तों का समय लगेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले घरेलू सीरीज के पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
जानकारी
BCCI के सूत्र ने दी जडेजा के बाहर होने की जानकारी
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने PTI से बताया कि जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
उन्होंने आगे कहा, "उन्हें सही होने और रिहैब पूरा करने में कम से कम 4-6 हफ्तों का समय लगेगा और इसी कारण वह पहले दो टेस्ट से बाहर हुए हैं।"
घरेलू सरजमीं पर होने जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में जडेजा की कमी भारत को खल सकती है।
सिडनी टेस्ट
जरूरत पड़ने पर इंजेक्शन लेकर सिडनी टेस्ट में बल्लेबाजी करेंगे जडेजा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट लेने वाले जडेजा चोट के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके।
दूसरी पारी में उनके बल्लेबाजी करने पर भी संदेह पैदा हो रहा है, लेकिन BCCI सूत्रों के मुताबिक जरूरत पड़ने पर वह मैदान में उतरेंगे।
सूत्रों के मुताबिक वह जरूरत पड़ने पर मैच के आखिरी दिन दर्द का इंजेक्शन लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।
चोटिल
लगातार चोटिल हो रहे हैं भारतीय खिलाड़ी
जडेजा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चोट के चलते बाहर होने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
सबसे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले एडिलेड टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे। पैट कमिंस की तेज बाउंसर से उनका हाथ फ्रेक्चर हुआ था।
इसके बाद दूसरे मेलबर्न टेस्ट में अपनी गेंदबाजी के दौरान उमेश यादव भी चोटिल हुए थे।
हाल ही में सिडनी टेस्ट से पहले अभ्यास के दौरान केएल राहुल की बाईं कलाई पर चोट लगी थी।
शेड्यूल
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम
05-09 फरवरी: पहला टेस्ट, चेन्नई।
13-17 फरवरी: दूसरा टेस्ट, चेन्नई।
24-28 फरवरी: तीसरा डे-नाइट टेस्ट, अहमदाबाद।
04-08 मार्च: चौथा टेस्ट, अहमदाबाद।
इंग्लैंड के खिलाफ इकलौता डे-नाइट टेस्ट अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम होस्ट करेगा, जिसमें 1,10,000 तक दर्शक क्षमता है और ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।