ऋषभ पंत को भारतीय टीम में लौटने में कितना समय लगेगा? सौरव गांगुली ने दिया जवाब
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए थे और अब रिकवरी मोड में हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने उनको लेकर अपडेट दिया है। गांगुली के मुताबिक, पंत को भारतीय टीम में वापसी में 1-2 साल का समय लगेगा। गांगुली ने कहा, "मैंने पंत से बातचीत की और उन्हें अच्छा होने की शुभकामना दी। एक साल या फिर दो साल में वह दोबारा भारतीय टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे।"
बुरी तरह चोटिल हुए थे पंत
पिछले साल के अंत में पंत की कार दुर्घटना का शिकार हो गई थी जिसमें उन्हें गंभीर चोट लगी थी। पंत के दाएं पैर के घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी जो मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुई थी। फिलहाल वह अपने घर पर हैं और रिकवर हो रहे हैं। पंत ने अपनी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें वह बैसाखी के सहारे चलते दिख रहे थे।