Page Loader
ऋषभ पंत ने दुर्घटना के बाद पहली बार शेयर की अपनी फोटो, कही ये बात
ऋषभ पंत ने शुरू किया चलना (फोटो: ट्विटर/@RishabhPant17)

ऋषभ पंत ने दुर्घटना के बाद पहली बार शेयर की अपनी फोटो, कही ये बात

Feb 10, 2023
06:52 pm

क्या है खबर?

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कार दुर्घटना के बाद पहली बार अपनी फोटो शेयर की है। पंत ने ट्विटर पर दो फोटो शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि वह बैसाखी का सहारा लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एक कदम आगे। एक कदम मजबूत। एक कदम बेहतर।' पंत के दाएं घुटने की सर्जरी के बाद अब भी पंजों में सूजन को साफ देखा जा सकता है।

वापसी

वापसी में लगेगा पंत को लंबा वक्त

30 दिसंबर, 2022 को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पंत रिकवरी कर रहे हैं। दाएं घुटने के लिगामेंट में गंभीर चोट के बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा है। वापसी करने में पंत को लंबा समय लगने वाला है। वह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग IPL) नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, जिस तरीके से उनकी रिकवरी हो रही है उस हिसाब से वह 2023 क्रिकेट विश्व कप से पहले फिट हो सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

पंत द्वारा किया गया ट्वीट