ऑस्ट्रेलिया का दौरा छोड़कर IPL खेलने जाने को सही साबित करना होगा कठिन- आरोन फिंच
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द ही अपने वेस्टइंडीज दौरे के लिए निकलने वाली है और इसके बाद उन्हें बांग्लादेश का भी दौरा करना है। इन दौरों के लिए 18 सदस्यीय टीम घोषित हो चुकी है और कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने आराम लिया है।
लिमिटेड ओवर्स कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि जिन खिलाड़ियों ने आराम लिया है उनके लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी को सही साबित करना कठिन हो जाएगा।
बयान
IPL खेलने को सही साबित कर पाना होगा कठिन- फिंच
द हिन्दू के मुताबिक फिंच ने एक रेडियो स्टेशन पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट से बात करते हुए कहा, "यह केवल मेरी व्यक्तिगत सोच है, लेकिन मेरे हिसाब से उनके लिए IPL के दूसरे हाफ को खेलने जाने को सही साबित करना कठिन होगा।"
फिंच ने अपनी बात में वजन लाने के लिए टी-20 विश्व कप और व्यस्त होम समर के कार्यक्रम की भी याद दिलाई।
खिलाड़ी
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरों पर नहीं जाएंगे कई बड़े खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरों के लिए अपनी टीम घोषित की थी जिसमें सात स्टार खिलाड़ी शामिल नहीं थे। पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस लगातार दौरों पर नहीं जाना चाहते थे।
स्टीव स्मिथ कोहनी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं और इस कारण वह दौरों का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा केन रिचर्डसन और झाई रिचर्डसन ने भी इन दौरों से हटने का निर्णय लिया था।
टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप में दौरों को मिस करने वाले खिलाड़ियों की जगह पर होगा खतरा
फिंच को इस साल IPL में कोई खरीदार नहीं मिला था और उनका कहना है कि जिन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय दौरों से हटने का निर्णय लिया है उनका टी-20 विश्व कप की टीम में स्थान खतरे में पड़ सकता है।
उन्होंने कहा, "जो खिलाड़ी फिलहाल मौजूद नहीं हैं उन्होंने निश्चित तौर पर दरवाजे खोल दिए हैं। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि टी-20 विश्व कप आने पर यह कैसा रहेगा।"
जानकारी
वेस्टइंडीज-बांग्लादेश दौरों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
आरोन फिंच (कप्तान), एस्टन एगर, वेस एगर, जेसन बेहरेन्ड्रॉफ, एलेक्स केरी, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मिचेल मार्श, रिली मेरेडिथ, जोश फिलिपे, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, एडम जैंपा, बेन मैकडरमोट, डैन क्रिश्चियन, एश्टन टर्नर।
शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम
जुलाई के दूसरे सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैरेबियन टीम पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत करेगी। इस सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है।
पहला टी-20: 09 जुलाई।
दूसरा टी-20: 10 जुलाई।
तीसरा टी-20: 12 जुलाई।
चौथा टी-20: 14 जुलाई।
पांचवां टी-20: 16 जुलाई।
पहला वनडे: 20 जुलाई।
दूसरा वनडे: 22 जुलाई।
तीसरा वनडे: 24 जुलाई।