लॉर्ड्स की करारी हार के बाद सीरीज में वापसी नहीं कर सकेगी इंग्लैंड- माइकल वॉन
भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रनों से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इस ऐतिहासिक जीत में भारतीय तेज गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि लॉर्ड्स में जीत के बाद अब भारतीय टीम को रोकना आसान नहीं होगा और अब सीरीज में इंग्लैंड की वापसी की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
इंग्लैंड के लिए अब वापसी नहीं होगी आसान- वॉन
इंडिया टुडे के मुताबिक वॉन ने बीबीसी से कहा कि इंग्लैंड ने भारतीय टीम के जोश को बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा, "अब यहां से वापसी करने के लिए इंग्लैंड को एक बेहद अच्छी टीम की जरूरत होगी और मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा कर पाएंगे। यहां से यह तीन मैचों की काफी लंबी टेस्ट सीरीज होने वाली है।" इसके अलावा वॉन ने इंग्लैंड की रणनीति पर भी सवाल खड़े किए हैं।
बुमराह के लिए बाउंड्री पर लगे थे पंत से अधिक फील्डर- वॉन
इंग्लैंड की रणनीति पर सवाल खड़े करते हुए वॉन ने कहा कि दबाव में रहने पर आपको चीजें साधारण रखनी चाहिए थीं। उन्होंने कहा, "पुछल्ले बल्लेबाजों के खिलाफ विकेट पर गेंदबाजी होनी चाहिए थी, लेकिन उन्हें शॉर्ट-पिच और बाहर वाली गेंदें फेंकी गईं। जसप्रीत बुमराह के लिए ऋषभ पंत से अधिक खिलाड़ी बाउंड्री पर थे। 100 से अधिक मैच खेल चुके एंडरसन और रूट की मौजूदगी में ऐसा कैसे हो सकता है?"
मैच में लगातार चलती रही छींटाकशी
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान लगातार दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच टकराव देखने को मिला। जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच जुबानी जंग चली। मैच के आखिरी दिन यह तकरार काफी ज्यादा देखने को मिली। जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी के दौरान लगातार इंग्लिश खिलाड़ियों की टिप्पणी से परेशान दिखे थे। इसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान पूरी भारतीय टीम ने बातचीत जारी रखी थी और लगातार इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाया था।
इस तरह भारत ने जीता लॉर्ड्स टेस्ट
पहली पारी में भारत ने केएल राहुल (129) और रोहित शर्मा (83) की बदौलत 364 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट (180*) की बदौलत 391 रन बनाए थे। भारत ने दूसरी पारी, रहाणे (61) और मोहम्मद शमी (56*) की बदौलत 298/8 के स्कोर पर घोषित की थी। जीत के लिए मिले 272 रनों का पीछे करते हुए इंग्लैंड 120 पर ही सिमट गई। मैच में मोहम्मद सिराज ने कुल आठ विकेट (4/94 और 4/32) लिए।