IPL 2024 नीलामी: इंग्लैंड के फिलिप साल्ट रहे अनसोल्ड, बोले- उम्मीद थी मुझे चुना जाएगा
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मंगलवार को दुबई में हुई मिनी नीलामी में जहां कई खिलाड़ियों पर धनवर्षा हुई तो कुछ की झोली खाली रही।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फिलिप साल्ट भी उन्हीं में से एक हैं। कोका कोला एरिना में सजे बाजार में किसी भी फ्रेंचाइजी ने साल्ट को खरीदने में रुचि नहीं दिखाई।
अब साल्ट ने कहा उन्हें चुने जाने की उम्मीद थी।
बयान
उम्मीद थी कि मुझे चुना जाएगा- साल्ट
मंगलवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ साल्ट ने तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 57 गेंदों पर 119 रन बनाए।
मुकाबले के बाद साल्ट ने कहा, "मुझे उम्मीद थी कि मुझे चुना जाएगा, क्योंकि पिछले साल मैं वहां गया था और अच्छा प्रदर्शन किया था।"
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पिछले साल साल्ट को बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा था। उन्होंने 9 मुकाबलों में 163.91 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए थे।
जानकारी
विकेटकीपर की कम मांग देखने को मिली
साल्ट का इस सीजन बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था। इस सीजन विदेश विकेटकीपर की कम मांग देखने को मिली। ट्रिस्टन स्टब्स, टॉम कोहलर कैडमोर और शाई होप को बेस प्राइस पर क्रमशः 50 लाख, 40 लाख और 75 लाख रुपये में खरीदा गया।
प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन
साल्ट ने कहा, "यह नीलामी का हिस्सा है। यह ड्राफ्ट प्रक्रियाओं में भी होता है। मैं अपने ड्रेसिंग रूम के कुछ खिलाड़ियों के लिए खुश हूं। मैं थोड़ा भ्रमित था, लेकिन ऐसा हो सकता है। IPL की सूची में कोई भी खराब क्रिकेटर नहीं है।"
साल्ट ने अब तक खेले 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 601 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 35.35 की और स्ट्राइक रेट 165.56 की रही। इस प्रारूप में उन्होंने 2 अर्धशतक और 2 शतक जड़े हैं।