ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया अर्धशतक, इस मामले में विराट कोहली को पछाड़ा
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 81 गेंदों पर 101.23 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे।
इसके साथ ही ईशान 17 वनडे पारियों के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
आंकड़े
ईशान ने 17 पारियों में बनाए 776 रन
ईशान ने 18 वनडे की 17 पारियों में अब तक 48.50 की औसत और 106.74 की स्ट्राइक रेट से 776 रन बनाए हैं।
वनडे में 17 पारियों के बाद शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। गिल ने 17 वनडे पारियों में 778 रन बनाए थे।
इस सूची में तीसरे नंबर पर विराट हैं। 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले विराट ने पहली 17 पारियों में 757 रन बनाए थे।
मैच
ईशान ने हार्दिक के साथ जोड़े 138 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 66 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए। रोहित शर्मा (11), विराट कोहली (4), श्रेयस अय्यर (14) और शुभमन गिल (10) कुछ खास नहीं कर सके।
ईशान ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी हुई।
उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 3 रन, कुलदीप यादव ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 16 रन बनाए। मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर नाबाद रहे।