
ईरानी कप: सौराष्ट्र पर मंडराया हार का खतरा, शेष भारत की मैच पर पकड़ मजबूत
क्या है खबर?
ईरानी कप मैच के तीसरे शेष भारत ने मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
सौराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में शेष भारत की जीत लगभग तय नजर आ रही है।
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पांच दिवसीय मैच में सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 368 रन बना लिए हैं।
आइये जानते हैं तीसरे दिन किस टीम का पलड़ा भारी रहा और किन खिलाड़ियों ने छाप छोड़ी।
लेखा-जोखा
तीसरे दिन के खेल का लेखा-जोखा
सौराष्ट्र ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर दूसरी पारी में आठ विकेट खोकर 368 रन बना लिए हैं।
सौराष्ट्र अपने दोनों पारियों के रन मिलाकर शेष भारत से सिर्फ 92 रन आगे है।
इससे पूर्व शेष भारत ने पहली पारी में ही 374 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।
पहली पारी के आधार पर टीम ने 276 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की थी। इसी बढ़त से सौराष्ट्र के लिए मैच में बड़ा अंतर पैदा हो गया है।
बल्लेबाजी
सौराष्ट्र के निचले क्रम की शानदार बल्लेबाजी
सौराष्ट्र टीम की बल्लेबाजी पहली पारी की अपेक्षा दूसरी पारी में काफी अच्छी रही। हालांकि ऊपरी क्रम कुछ खास नहीं कर पाया।
टॉप ऑर्डर में हार्विक देसाई (20), स्नेल (16) और चिराग (छह) कुछ खास नहीं कर सके।
मध्यक्रम में धर्मेंद्र (25) और चेतेश्वर पुजारा (एक) ने भी निराश किया।
निचले क्रम ने मोर्चा संभालते हुए टीम का स्कोर आगे बढ़ाया।
शेल्डन जैक्सन (71), अर्पित (55), प्रेरक (72) और कप्तान जयदेव उनादकट (78*) ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए।
गेंदबाजी
सौराष्ट्र के पुछल्ले बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को छकाया
पहली पारी में तूफान मचाने वाले शेष भारत के गेंदबाज दूसरी पारी में कुछ कमजोर नजर आए।
रविवार को ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने गए मुकेश कुमार दूसरी पारी में सिर्फ एक विकेट ले पाए। पहली पारी में उन्होंने चार विकेट लिए थे।
कुलदीप सेन और सौरभ कुमार ने तीन-तीन विकेट तो लिए, लेकिन वे सौराष्ट्र के पुछल्ले बल्लेबाजों को रोकने में नाकामयाब रहे।
चेतेश्वर पुजारा
दोनों पारियों में फ्लॉप रहे चेतेश्वर पुजारा
भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ईरानी कप की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे।
सौराष्ट्र की ओर से पहली पारी और दूसरी पारी में वे केवल एक-एक रन ही बना पाए।
खराब फॉर्म के चलते ही वे टेस्ट टीम से बाहर हैं। उन्होंने अपना पिछला मैच जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
ससेक्स के लिए उनका काउंटी सीजन 2022 काफी अच्छा रहा था। इस दौरान उन्होंने 109.40 की शानदार औसत से 1,094 रन बनाए थे।