कौन हैं मुकेश कुमार, जिनका भारतीय वनडे टीम में हुआ है चयन? जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने रविवार (2 अक्टूबर) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की थी। इस टीम की कमान अनुभवी शिखर धवन को सौंपी गई है। इस टीम में पहली बार युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी शामिल किया गया है। आइये जानते हैं मुकेश के क्रिकेट करियर और उनके आंकड़ों के बारे में।
बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं मुकेश
बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस गेंदबाज ने अक्टूबर 2015 में हरियाणा के खिलाफ फर्स्ट क्लास (FC) डेब्यू किया था। उन्होंने दिसंबर 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ लिस्ट-A में और जनवरी 2016 में गुजरात के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था।
ऐसा रहा है मुकेश का फर्स्ट क्लास करियर
मुकेश ने अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर के 30 मैचों में 109 विकेट लिए हैं। उन्होंने पांच बार पारी में 5-5 विकेट अपने नाम किए हैं और चार बार वे पारी में 4-4 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 22.50 की औसत और 2.75 की इकॉनमी से शानदार गेंदबाजी की है। रणजी ट्रॉफी 2021-22 सीजन में नौ पारियों में 20 विकेट लेकर वे बंगाल के संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
किसी क्रिकेटर से लिए सबसे बड़ा सपना यही होता है कि वह अपने देश के लिए खेल सके। मुकेश को अपने 29वें जन्मदिन (12 अक्टूबर) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिलकर तोहफा मिला है।
मुकेश का लिस्ट-A मैचों में प्रदर्शन
मुकेश ने 18 लिस्ट-A मैचों में 17 विकेट लेने में सफलता पाई है। इस दौरान उनका औसत 44 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/71 रहा। घरेलू क्रिकेट में लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने के बाद ही उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह दी गई है। हाल ही में न्यूजीलैंड-A के खिलाफ तीन अनौपचारिक चार दिवसीय मैचों में उन्होंने इंडिया-A के लिए नौ विकेट लिए थे।
ईरानी कप में लिए पारी में पांच विकेट
मुकेश ने दो दिन पहले ही ईरानी कप में शेष भारत की ओर से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। उनकी शानदार गेंदबाज के दम पर ही सौराष्ट्र पहली पारी में 98 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।
टी-20 मैचों में ऐसा है मुकेश का प्रदर्शन
मुकेश के टी-20 आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 17 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने 24.05 की औसत और 7.25 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 33 रन देकर 3 विकेट रहा है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के नेट गेंदबाज भी रह चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसी है भारतीय टीम और शेड्यूल
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर। वनडे सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 9 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा। तीसरा वनडे 11 अक्टूबर को नई दिल्ली में खेला जाना है।