ईरानी कप 2023: साई सुदर्शन ने जमाया फर्स्ट क्लास करियर का तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
ईरानी कप 2023 का अहम मुकाबला सौराष्ट्र और शेष भारत की टीमों के बीच रोजकोट में रविवार से शुरू हुआ। शेष भारत की ओर से मुकाबले के पहले ही दिन युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (72) ने शानदार पारी खेली। यह सुदर्शन के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का तीसरा अर्धशतक है। शीर्ष क्रम पर उनकी ठोस बल्लेबाजी से उनकी टीम ने शानदार शुरुआत की है। आइए सुदर्शन की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही सुदर्शन की पारी और साझेदारी
सुदर्शन ने शीर्ष क्रम पर कुछ अहम साझेदारियां निभाकर टीम को मैच के लगभग आधे दिन तक मजबूत स्थिति में रखा। उन्होंने पारी में 43.90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 164 गेंदों में 72 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके भी जमाए। सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए मयंक अग्रवाल (32) के साथ मिलकर 69 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने दूसरे विकेट के लिए हनुमा विहारी (33) के साथ 69 रन की साझेदारी निभाई।
ऐसा रहा है सुदर्शन का फर्स्ट क्लास करियर
21 साल के सुदर्शन ने साल 2022 में हैदराबाद क्रिकेट टीम के खिलाफ तमिलनाडु क्रिकेट टीम की ओर से फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 10 मैचों की 17 पारियों में लगभग 68 की औसत और 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट 1,160 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 154 रन का है। वह 3 अर्धशतक जमाने के अलावा 2 फर्स्ट क्लास शतक भी जमा चुके हैं।
IPL 2023 में बल्ले से किया था कमाल
गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन कर वाहवाही बटोरी थी। उन्होंने 8 पारियों में 51.71 के बल्लेबाजी औसत और 141.40 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए थे। 96 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने सीजन में 3 अर्धशतक भी जमाए थे। वह लीग में अपनी टीम की ओर से तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। शुभमन गिल (890) और रिद्धिमान साहा (371) ने उनसे अधिक रन बनाए थे।
IPL फाइनल में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बल्लेबाज हैं सुदर्शन
सुदर्शन IPL फाइनल में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और GT के बीच खेले गए IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में 47 गेंदों में 96 रन की शानदार पारी खेली थी। इस सूची में पहले नंबर पर CSK के पूर्व बल्लेबाज शेन वॉटसन हैं। उन्होंने IPL 2018 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 57 गेंदों पर नाबाद 117 रन बनाए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
सुदर्शन ने IPL करियर में अब तक 13 मैचों में 46.09 की औसत और 137.03 की स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक इस लीग में 4 अर्धशतक जमाए हैं और वह टीम के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं।