LOADING...
सौराष्ट्र को हराकर 29वीं बार ईरानी कप विजेता बना शेष भारत, जानें आंकड़े और रिकॉर्ड
शेष भारत ने 2006-07 से 2012-13 के बीच लगातार सात बार ईरानी कप जीता था। (तस्वीर:ट्विटर/@BCCIdomestic)

सौराष्ट्र को हराकर 29वीं बार ईरानी कप विजेता बना शेष भारत, जानें आंकड़े और रिकॉर्ड

Oct 04, 2022
01:22 pm

क्या है खबर?

शेष भारत की टीम ने ईरानी कप पर मंगलवार को कब्जा जमा लिया है। टीम ने रिकॉर्ड 29वीं बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को अपने नाम किया है। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के चौथे दिन में शेष भारत ने सौराष्ट्र को आठ विकेट से मात दी। आइये जानते हैं इस मैच में किन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी और इस दौरान क्या रिकॉर्ड्स बने।

लेखा-जोखा

मैच का लेखा-जोखा

टॉस हारकर पहले खेलते हुए सौराष्ट्र पहली पारी में 98 रनों पर ढेर हो गई थी। शेष भारत ने पहली पारी में 374 रन बनाते हुए 276 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी। सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए स्कोर 380 तक पहुंचा दिया। यहां पहली पारी की नाकामी टीम को भारत पड़ी जिसके चलते शेष भारत को केवल 105 रनों का लक्ष्य मिला। शेष भारत ने दो विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

सौराष्ट्र

देर से फॉर्म में लौटी सौराष्ट्र टीम, पहली पारी की नाकामी पड़ी भारी

सौराष्ट्र इस मैच में देर से लय में आई नहीं तो मैच का परिणाम बदल सकता था। पहली पारी में टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी खराब रही। दूसरी पारी में बल्लेबाजी काफी अच्छी रही और निचले क्रम में शेल्डन जैक्सन (71), अर्पित (55), प्रेरक (72) और कप्तान जयदेव उनादकट (89) ने अर्धशतक जमाए। चौथे दिन 105 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए टीम ने शेष भारत के दो विकेट जल्दी झटकते हुए दबाव बनाने का प्रयास किया।

शेष भारत

शेष भारत ने डेढ़ दिन में ही जीत ली आधी जंग

शेष भारत ने आधी जंग तो डेढ़ दिन में ही जीत ली थी। विरोधी को 100 रनों के भीतर समेटने के बाद टीम ने विशाल स्कोर और भारी बढ़त बनाने हुए अपना पक्ष मजबूत कर लिया था। 'रन मशीन' सरफराज़ खान ने पहली पारी में फर्स्ट क्लास (FC) करियर का 10वां शतक पूरा किया। कप्तान हनुमा विहारी (82) और सौरभ कुमार (55) ने भी उपयोगी पारियां खेलकर टीम को मैच में बढ़त दिलाई।

गेंदबाजी

इन गेंदबाजों का मैच में रहा दबदबा

इस मैच में दोनों टीमों की ओर से कुछ गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। शेष भारत के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने मैच में 145/8 विकेट लेते हुए सबका ध्यान खींचा। उन्होंने दोनों पारियों में पुजारा के विकेट निकाले। हाल में भारतीय वनडे क्रिकेट टीम में चुने गए मुकेश कुमार ने मैच में 72/5 विकेट लेकर विरोधियों पर दबाव बनाया। सौराष्ट्र की ओर से युवा तेज गेंदबाज चेतन साकरिया ने पहली पारी में 93/5 विकेट लेकर अपनी चमक बिखेरी।

चेतेश्वर पुजारा

दोनों पारियों में फ्लॉप रहे स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा

भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ईरानी कप की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। सौराष्ट्र की ओर से पहली और दूसरी पारी में वे केवल एक-एक रन ही बना पाए। उन्होंने भारत के लिए अपना पिछला मैच जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। हालांकि ससेक्स के लिए उनका काउंटी सीजन 2022 काफी अच्छा रहा था। इस दौरान उन्होंने 109.40 की शानदार औसत से 1,094 रन बनाए थे।

आंकड़े

सरफराज़ का लगातार दूसरा शतक

सरफराज़ ने इस मैच के दौरान एक बार फिर अपने प्रदर्शन से हैरान कर दिया। पहली पारी में उन्होंने 178 गेंदों में 138 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 20 चौके और दो छक्के जमाए। इससे पूर्व उन्होंने पश्चिम क्षेत्र की ओर से खेलते हुए दलीप ट्रॉफी फाइनल में भी शतक जमाया था। 24 वर्षीय बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी के लगातार दो सीजन में 900 से ज्यादा रन बना रहा है। ऐसा करने वाले वे तीसरे बल्लेबाज हैं।

रिकॉर्ड

सरफराज़ ने 43 पारियों में डॉन ब्रैडमैन से तेज बनाए रन

इस मैच के दौरान ही सरफराज ने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रहे सर डॉन ब्रैडमैन का एक रिकॉर्ड भी तोड़ा। ब्रैडमैन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआती 43 पारियों में 83.63 की औसत से 2,927 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और नौ अर्धशतक जमाए थे। दूसरी तरफ सरफराज ने शुरुआती 43 पारियों में 81.33 के औसत से 2,928 रन बना लिए हैं, जिसमें उनके 10 शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं।